जैक्सन इंजीनियरिंग सोलर मैन्यूफैक्चरिंग में नौकरी का सुनहरा अवसर! कंपनी कर रही है 2000 करोड़ रुपए का निवेश  

Thu, Oct 03, 2024, 04:17

Source : Hamara Mahanagar Desk

नोएडा: जैक्सन इंजीनियरिंग लिमिटेड (JEL) ने सोलर मैन्युफैक्चरिंग बिजनेस (solar manufacturing business) के अहम विस्तार की घोषणा की है। जेईएल देश की अग्रणी एनर्जी और इंफ्रास्ट्रक्चर की साझा कंपनी जैक्सनग्रुप (energy and infrastructure joint company Jackson Group) का हिस्सा है। कंपनी 2,500 मेगावॉट सोलर सेल मैन्यूफैक्चरिंग फेसेलिटी के निर्माण पर 2,000 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। निर्माण सुविधा का विकास दो चरणों में होना है। इसीके साथ-साथ कंपनी अपनी वर्तमान सोलर मॉड्यूल क्षमता (solar module capacity) को 2,000 मेगवॉट तक पहुंचाने की के लिए काम कर रही है। यह विस्तार योजनाएं सोलर एनर्जी सॉल्यूशन के क्षेत्र में बढ़ती मांग को पूरा करने में जेईएल को मजबूती प्रदान करेगी। अपनी उत्पादन क्षमता को तेजी से बढ़ाकर जेईएल न केवल अपने बढ़ते ग्राहकों की मांग का पूरा करने में कामयाब रहेगा, बल्कि नवीनीकृत एनर्जी की ओर शिफ्ट रही दुनिया को अपना अर्थपूर्ण सहयोग प्रदान कर सकेगा। 

कंपनी इन विस्तार योजनाओं पर जैक्सन ग्रुप के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक संदीप गुप्ता ने कहा,"हम अपनी उत्पादन क्षमता में विस्तार की इन योजनाओं को घोषणा करते हुए हम बेहदरोमांचित हैं। 'इससे कंपनी की मार्केट में स्थिति सुदृढ़ होगी। साथ ही यह कंपनी की विकास की अहम यात्रा और टिकाऊपन के प्रति उसकी लंबी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इससे उसकी एक एकीकृत सोलर सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी के रूप में पोजीशन मजबूत होगी। जैक्सन की बेजोड़ गुणवत्ता और सेवा देने की प्रतिबद्धता अटल है। यह विस्तार स्टेट ऑफ आर्ट "टोपकॉन” टेक्नोलॉजी के साथ है। यह भी कंपनी की "टिकाऊपन'और "नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता है।

 सोलर सेल प्लांट का पहला चरण अगले 15 माह में पूरा हो जाएगा। हालांकि मॉड्यूल प्लांट के विस्तार का काम अगले छह माह में ही पूरा हो जाएगा। इस विस्तार योजना के पूर्ण होने पर करीब 1,200 नई नौकरियों का सृजन होगा। यह अहम निवेश जेईएल की भारत में टिकाऊ एनर्जी के विकास के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मौजूदा समय में देश की सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता महज 7 गीगावॉट है। जैक्सन का यह निवेश आयात और घरेलू उत्पादन के बीच व्याप्त अंतर को पाटने का काम करेगा। 

कुल मिलाकर यह "आत्मनिर्भर भारत'के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में उठाए गए कदम हैं। 'गुप्ता ने आगे कहा, "जैक्सन ग्रुप मौजूदा समय में प्रभावशाली ढंग से आगे बढ़ रहा है। यह विस्तार हमारे नजरिए और देश में तेजी से बढ़ती उच्च गुणवत्ता के सोलर उत्पादों की मांग को बताता है। हम अपनी प्रतिगामी एकीकरण या बैकवर्ड इंटीग्रेशन क्षमताओं को मजबूत कर रही है। इससे न केवल कंपनीअपनी सप्लाई चैन को मजबूत दे रहा है, बल्कि इससे हम अपने ग्राहकों को ज्यादा गुणवत्ता कीसेवाएं प्रदान कर पाएंगे। 

आगे की बात करें तो जेईएल 5000 मेगवॉट का एकीकृत सोलर वेफर,सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग क्षमता वाली कंपनी बनना चाहती है। वह क्षमताविस्तार भारत के नेट जीरो एमिशन के लक्ष्य को ध्यान में रखकर किया जा रहा है।जेईएल टिकाऊ प्रैक्टिस अपनाने वाली पहली कंपनी है। वह आगे भी टिकाऊ एनर्जी भविष्य के लिए देश में हो रहे बदलाव में एक अहम भूमिका निभाता रहेगा।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups