देहरादून। मौसम विज्ञान विभाग (Meteorological Department) ने उत्तराखण्ड राज्य में गुरुवार के साथ अब शुक्रवार के लिए भी चेतावनी (alert) जारी कर दी। यह चेतावनी राज्य के कुल तेरह जनपदों में से तीन टिहरी, उत्तरकाशी और रूद्रप्रयाग को छोड़कर बाकी 10 जिलों के लिए जारी की गई है। चेतावनी के मुताबिक कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा (Heavy rain), कुछ जगह भारी से बहुत भारी (very heavy) तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और वर्षा के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने का ‘अलर्ट’ किया गया है।
राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र के अनु सचिव, देवेंद्र सिंह बर्तवाल के हस्ताक्षरों से सभी जिला अधिकारियों के लिए एक पत्र आज सुबह जारी किया गया। जिसके अनुसार, 12 सितंबर को जनपद चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार एवं दिनांक 13 सितंबर, शुक्रवार को जनपद देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा/कुछ जगह भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षों के अति तीव्र से अत्यन्त तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त की गयी है. जिस कारण से मैदानी जनपदों में जल भराव की स्थिति तथा पहाड़ी जनपदों में भू-स्खलन होने की संभावना है।
इस अलर्ट पत्र में सुझाव दिया गया है कि उचित होगा, इसके दृष्टिगतं इन क्षेत्रों में स्थानीय जनसामान्य द्वारा प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाये रखते हुये सावधानी, सुख्क्षा एवं आवागमन में नियंत्रण बरता जाये। किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित स्थलीय कार्यवाही करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जायें। इस दौरान, आपदा प्रबन्धन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। राष्ट्रीय मार्ग, लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, एशियन डेवलपमेंट बैंक, सीमा सड़क संगठन, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग आदि किसी भी मोटर मार्ग के बाधित होने की दशा में उसे तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करेंगे।
यह भी निर्देश दिए गए हैं कि इस दौरान, समस्त राजरव उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। समस्त चौकी/थाने भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों एवं वायरलैस सहित हाई अलर्ट में रहेंगे। समस्त सम्बन्धित अधिकारी किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना एसईओसी/ राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बरों 0135-2710334, फैक्स नं0 0135-2710335, टोल फ्री नं०1070, 8218867005, 9058441404 पर तत्काल देना सुनिश्चित करेंगे। उक्त अवधि में किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के मोबाईल/फोन स्विच ऑफ नहीं रहेंगे। उक्त अवधि में लोगों के फंसे होने की स्थिति पर खाद्य सामग्री व मेडिकल की व्यवस्था की जायें। नगर एवं कस्बाई क्षेत्रों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाये।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Sep 12, 2024, 06:10