तुष्टिकरण की राजनीति में लिप्त है कांग्रेस, सस्ती लोकप्रियता के लिए करती है काम : शर्मा

Fri, Aug 30 , 2024, 04:21 AM

Source : Uni India

भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) द्वारा कटनी मामले में धरने पर बैठने को लेकर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (BJP State President Vishnudutt Sharma) ने आज कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस केवल तुष्टिकरण की राजनीति (politics of appeasement) में लिप्त रहती है और सस्ती लोकप्रियता के लिए पार्टी के नेता ऐसे काम करते हैं। शर्मा ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की अथक मेहनत से कांग्रेस घबरा गई है। जहां जहां जनता ने कांग्रेस को नकारा है वहां कांग्रेस अब नकारात्मक राजनीति कर रही है। भाजपा सरकार में कोई भी मुद्दा आने पर त्वरित कार्रवाई होती है। कटनी मामले में भी राज्य सरकार ने त्वरित कार्रवाई की और आरोपी निलंबित कर दिए।

शर्मा ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यजनक है कि टीकमगढ़ में अगर आरोपी सलीम खां और लालू खां एक आदिवासी पीड़िता के साथ अन्याय करते हैं तो इस मामले को कांग्रेस और जीतू पटवारी देख नहीं पाते। छतरपुर की घटना में कुछ लोग थाने पर योजनाबद्ध तरीके से प्रहार करते हैं तो भी पटवारी की आवाज नहीं निकलती, इसीलिए ये कहना उचित है कि कांग्रेस का हाथ, इस प्रकार के अपराधियों के साथ। कांग्रेस और पटवारी छतरपुर की घटना पर नहीं बोले क्योंकि वे पूरे समय तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। सस्ती लोकप्रियता के लिए कांग्रेस ऐसे काम करती है।

कोलकाता में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई अमानवीय और नृशंस घटना को लेकर श्री शर्मा ने कहा कि पटवारी और उनकी पार्टी के आला नेताओं को कोलकाता की घटना को लेकर क्यों दर्द नहीं हुआ। जिस घटना को लेकर पूरा देश आंदोलन कर रहा है, राष्ट्रपति तक भी व्यथित हैं, उसे लेकर न तो कांग्रेस का कोई नेता और ना ही इंडी गठबंधन का कोई व्यक्ति कुछ बोल रहा है, क्योंकि ये घटना पश्चिम बंगाल में हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कभी भी जाति-धर्म या अन्य कोई पहलू देखकर काम नहीं करती, यही कारण है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने केरल की बाढ़ को लेकर भी सहायता की पहल की है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Rajesh Banik passes away: वर्ल्ड कप फाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट जगत शोक में; पूर्व क्रिकेटर की भयानक हादसे में मौत, अंडर-19 टीम को रिप्रेजेंट किया था
केरल भाजपा ने राज्य कल्याणकारी योजनाओं को कहा चुनावी नाटक! केरल पर छह लाख करोड़ रुपये के भारी कर्ज का आरोप लगाया 
कॉन्ट्रेक्टर से हफ्ता मिल रहा है क्या? बैतूल-भोपाल हाईवे की बदहाली पर फूटा गडकरी का गुस्सा! अधिकारियों पर सीधा निशाना
संदिग्ध आईएस नेटवर्क के खुलासे के बाद सात जिलों में बढ़ी चौकसी! इन खुलासों से गंभीर सुरक्षा चिंतायें पैदा हुई हैं : अधिकारी 
Gahirmatha Marine Sanctuary fishing ban: ओलिव रिडले कछुओं की सुरक्षा के लिए गहिरमाथा समुद्री अभयारण्य में मछली पकड़ने पर प्रतिबंध!

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups