बदायूं। उत्तर प्रदेश में बदायूं जिले के दातागंज क्षेत्र में हाइटेंशन लाइन (high tension line) की चपेट में आने से मां बेटे की मौत (Death) हो गयी। पुलिस सूत्रों (Police sources) ने बुधवार को बताया कि कस्बा उसावा में बीती देर घर के चारों तरफ लगी तार फेंसिंग के ऊपर गिरी हाई टेंशन लाइन के करंट (which) की चपेट में आकर मां-बेटे की मौत हो गई। किसान का परिवार 20 दिन पहले ही नए मकान में शिफ्ट हुआ था। दातागंज की उप जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह (Magistrate Dharmendra Kumar Singh) ने बताया कि कस्बा उसावा क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन के रहने वाले किसान आशाराम का घर खेतिहर इलाके में है। घर के आसपास जानवरों को घुसने से रोकने हेतु आसाराम द्वारा लोहे के तार से घेराबंदी करवाई गई थी। मकान के करीब से हाइटेंशन लाइन भी गुजर रही है। रात को अचानक एचटी लाइन टूटकर लोहे की तार की घेराबंदी के ऊपर गिर गयी।
उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने अवगत कराया है कि आशाराम की पत्नी राजेंद्री देवी (58) रात लगभग डेढ़ बजे लघुशंका के लिए के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली अचानक घेरा बंदी को लगाया गया लोहे का तार उनके हाथ से छू गया और वे उसमें दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गईl अपनी मां की पुकार सुनकर अचानक नींद से जगा बेटा उमेश (37) बाहर निकला और बगैर यह जानकारी किए कि मां करंट की चपेट में है, मां का हाथ पकड़ कर खींचने लगा जिससे उमेश भी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गयाl जब तक अन्य परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तब तक राजेंद्री देवी और उमेश की मृत्यु हो चुकी थी।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है उसके बाद शीघ्र ही विद्युत विभाग द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Jul 31 , 2024, 10:22 AM