किंग्सटाउन, 17 जून (वार्ता)। तनजीम हसन साकिब (Tanjim Hassan Saqib) सात रन देकर चार विकेट और मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) की सात रन देकर तीन विकेट की घातक गेंदबाजी की बदौलत बंगलादेश (Bangladesh) ने टी-20 विश्वकप (T20 World Cup) के 37वें मुकाबले में नेपाल ( Nepal) को 21 रनों से हराकर सुपर आठ के लिये क्वालीफाई किया।
किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में नेपाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। नेपाल के गेंदबाजों ने कप्तान रोहित पॉडेल (captain Rohit Paudel) के फैसले काे सही साबित करते हुए बंगलादेश की पूरी टीम को 19.3 ओवर में 106 के छोटे स्कोर पर समेट दिया। बंगलादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सर्वाधिक 17 रन बनाये। महमुदउल्लाह (13), जाकेर अली (12), लिटन कुमार दास(10), रिशाद हुसैन (13) रन बनाकर आउट हुये। पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके। तस्किन अहमद 12 रन बनाकर नाबाद रहे।
नेपाल की ओर से सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, रोहित पॉडेल और संदीप लामिछाने ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।
इसके बाद बंगलादेश के गेंदबाजों ने 106 रनों के छोटे स्कोर का बचाव अपनी शानदार गेंदबाजी से किया। बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में तनजीम ने कुशल भुर्तेल (4) को बोल्ड कर बंगलादेश को पहली सफलता दिलाई। इसी ओवर में तनजीम ने अनिल साह (शून्य) को आउट कर अपना दूसरा विकेट झटका। पांचवें ओवर में कप्तान रोहित पॉडेल (1) भी तनजीम का शिकार बने। आसिफ शेख (17) रन बनाकर आउट हुये। संदीप जोरा (1) को भी तनजीम ने आउट किया। एक समय 26 रन पर पांच विकेट गवां कर नेपाल की टीम संकट में आई गई थी ऐसे समय में कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 52 रन की साझेदारी साझेदारी करते हुए नेपाल की मैच में वापसी कराई। लेकिन मुस्तफिजुर रहमान ने 17वें ओवर में मल्ला (27) का विकेट झटकर नेपाल के अरमानों पर पानी फेर दिया। दीपेंद्र सिंह ऐरी (25) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके, और नेपाल की पूरी टीम 19.2 ओवर में 85 रन पर ढ़ेर हो गई। इस जीत के साथ ही बंगलादेश ने सुपर आठ में प्रवेश कर लिया है। तनजीम को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
बंगलादेश की ओर से तनजीम हसन साकिब ने चार विकेट लिये। मुस्तफिजुर रहमान को तीन विकेट मिले। शाकिब अल हसन ने दो बल्लेबाजों और तस्किन अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Jun 17 , 2024, 12:35 PM