अजमेर। राजस्थान के अजमेर में दाउदी बोहरा समाज (Dawoodi Bohra community) ने आज ईद की नमाज अदा की। अजमेर में स्टेशन रोड के सामने शिवाजी पार्क (Shivaji Park) के सामने बोहरा मस्जिद (Bohra Masjid) में ईद की नमाज अदा कर दुआ की गई। समाज से ईमाम मोहम्मद हुसैन सामी (Imam Mohammad Hussain Sami) ने 'ताहिरी मस्जिद'(बोहरा मस्जिद) में उपस्थित बोहरा मुस्लिम समाज की मौजूदगी में ईद की नमाज पढ़कर मुल्क में अमनोअमान, खुशहाली, भाईचारे की दुआ की। उसके बाद सफेद ध्वल पौशाक में मौजूद मुस्लिम भाईयों ने गले मिलकर परस्पर ईद की मुबारकबाद दी और खुशियां जाहिर की। मुस्लिम बोहरा समाज की महिलाओं-बच्चों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। मुस्लिम बोहरा समाज दिन भर घरों पर खुशियों को साझा कर, मिठ्ठाई खिलाने एवं मुबारकबाद का दौर चला।
उधर आम मुसलमानों को आज ही चांद के दीदार की प्रतीक्षा रहेगी। रमजान माह की 29 तारीख यानि आज अजमेर दरगाह के अधीन हिलाल कमेटी चांद की पुष्टि का ऐलान करेगी। चांद दिख गया तो ईद बुधवार को नहीं तो बृहस्पतिवार को मनाई जायेगी। इसी दिन दरगाह स्थित जन्नती दरवाजा भी खोला जायेगा। अजमेर में आम मुसलमान को ईद का इंतजार है। बाजार भी गुलजार हैं, खरीददारी का दौर परवान पर है। अजमेर दरगाह को विशेष रोशनी से सजाया गया है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 09, 2024, 12:17