मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों (South Indian films) के जानेमाने निर्देशक एटली ने वूमेन्स प्रीमियर लीग में बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shahrukh Khan) के परफॉर्मेंस की तारीफ (Atlee has praised) की है। वूमेन्स प्रीमियर लीग (Women's Premier League) में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने परफॉर्म किया। इस अवसर पर शाहरुख खान ने भी अपनी परफॉर्मेंस दी। शाहरुख खान ने पठान के गाने (Pathan's song) पर डांस किया। महिला प्रीमियर लीग 2024 का धमाकेदार आगाज बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने खास अंदाज में किया है। (Atlee has Praised To Shahrukh Khan)
Agar party Pathaan ke ghar pe rakoge ????????????
— Gaurav (@SRKgaurav1) February 23, 2024
King Khan @iamsrk ???? owning the stage with his aura at the #TATAWPL Opening Ceremony.pic.twitter.com/t6qOxxZpLW
'नारी शक्ति' पर किंग खान ने की ये बात
अपनी दमदार परफॉर्मेंस के साथ- साथ एक्टर ने महिलाओं को लेकर एक पॉवरफुल स्पीच (powerful speech) भी दी। इस वीडियो में वह कहते हैं कि "हमारा देश सदियों से ही नारी शक्ति पर निर्भर करता है। चाहे वो भारत मां हो, धरती मां हो, शक्ति मां हो, देवी मां हो, या हमारे घर में बैठी हुई हमारी प्यारी-प्यारी मां हो।"
महिलाएं फॉर्च्यून 500 सीईओज कंपनियों को सीईओ के रूप में चला रही हैं। वे मां के रूप में घर चला रही हैं और बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं। महिलाएं हर चीज में आपके साथ हैं और जिस देश की नीव नारी शक्ति पर आधारित हो, वहां पर महिलाओं को कोई नहीं रोक सकता। वहीं अब वह सभी स्टीरीयोटाइप्स तोड़ने के लिए तैयार हैं। जब महिलाएं हर फील्ड में आगे हैं तो स्पोर्ट्स में क्यों नहीं।
SRK ROCKS WPL
— Shah Rukh Khan Universe Fan Club (@SRKUniverse) February 23, 2024
Watch the entire speech of King Khan here ????
pic.twitter.com/gbbMzLngSb
शाहरूख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म जवान बना चुके एटली ने शाहरुख खान की परफॉर्मेंस की एक फोटो के साथ स्टोरी शेयर की। स्टोरी शेयर करते हुए एटली ने लिखा, ‘बॉस मैन इन मॉस मोड’। इसके बाद शाहरुख खान के फैन पेज ने ट्वीट करते हुए उनकी स्टोरी शेयर की और लिखा, ‘एटली कभी भी शाहरुख के चार्म से उबर नहीं पाते और हम भी’।शाहरुख खान ने एटली कुमार की स्टोरी पर रिप्लाई देते हुए लिखा कि,सर आपसे ही सीखा है।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Feb 26, 2024, 11:07