Udaipur Railway Station: साढ़े तीन सौ करोड़ रूपए से अधिक की लागत से होगा उदयपुर रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य

Sat, Feb 24 , 2024, 12:11 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

उदयपुर। राजस्थान में झीलों की नगरी (city of lakes) उदयपुर के रेलवे स्टेशन (railway station of Udaipur) के लिए 354 करोड़ रूपए की लागत से सम्पूर्ण पुनर्विविकास कार्य (Complete redevelopment work) शुरू किया जायेगा। रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र देपल के अनुसार उदयपुर सिटी स्टेशन (Udaipur City Station) पर कुल 86,248 वर्ग मीटर क्षेत्र को विकसित किया जाएगा जिसमें मुख्य स्टेशन बिल्डिंग 5,989 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल 3) तथा द्वितीय प्रवेश स्टेशन बिल्डिंग 5,824 वर्ग मीटर क्षेत्र में (भूतल़ 3) में विकसित की जाएगी। मुख्य स्टेशन भवन में कार पार्किंग, आगमन, प्रस्थान के लिए अलग-अलग गेट, सुरक्षा जांच क्षेत्र, 72 मीटर चैड़ाई का कॉन्कोर्स एरिया जिसमें फुड कोर्ट, शॉपिंग कोर्ट, कैफेटेरिया, वेटिंग एरिया, प्ले एरिया इत्यादि का प्रावधान रखा गया है।

स्टेशन पर 20 नई लिफ्ट एवं 26 नये एस्केलेटर लगाकर मौजूदा संख्या को बढ़ाया जाएगा। स्टेशन पर मौजूद दोनों फुटओवर ब्रिज (footover bridges) को स्काई वॉक से जोड़ा जाएगा। स्टेशन पर अनारक्षित प्रतीक्षालय, एक्जिक्यूटिव प्रतीक्षालय, खुदरा स्टालें, शौचालय, बेगेज स्कैनर तथा कोच इन्डिकेटर के साथ ही समस्त प्रकार की आधुनिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

उदयपुर स्टेशन को आगामी 40 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर ‘अमृत स्टेशन(Amrit Station)’ के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है, जिसमें मेवाड़ के हैरिटेज और आधुनिकता का समावेश है। स्टेशन को शहर के प्रमुख केन्द्र के रूप में विकसित किये जाने का प्रावधान है, ताकि यहाँ आने वाले पर्यटक भी विशेष अनुभूति के साथ मीठे संस्मरण लेकर जाए।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups