Aaj Ka Rashifal (26-1-2024): मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा 26 जनवरी का दिन, जानें आज का राशिफल

Fri, Jan 26, 2024, 09:58

Source : Hamara Mahanagar Desk

Astrology. आज आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है जिससे मिलकर आप बहुत अधिक प्रसन्न रहेंगे. आज आपके पिता के साथ हुई नोक झोंक हो सकती है,  जिसके कारण आपके परिवार का माहौल कुछ तनावपूर्ण रहेगा और आप अपने बड़ों से बात करते समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें. 
मेष 
ऑनलाइन बिज़नेस में अप एंड डाउन की सिचुएशन आपकी रातों की निंद चुरा लेगी, जिसका असर आपकी सेहत पर देखने को मिलेगा. एम्प्लॉयड पर्सन को ऑफिस के कार्य में अपनी एडमिनिस्ट्रेटिव पावर का उपयोग करना है न कि दुरुपयोग. कार्यस्थल पर किसी कार्य को लेकर किया गया आर्गुमेंट आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.
वृषभ 
चन्द्रमा तीसरें हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि. लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से मार्किट में आपके ही बिजनेस की चारां तरफ चर्चा होगी, जिससे आपको धन लाभ होगा. एम्प्लॉयड पर्सन का कहीं इंटरव्यू होना है उनको अच्छी तैयारी करनी चाहिए. शुभ समाचार मिल सकता है. 
मिथुन 
चन्द्रमा दूसरें हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीर्वाद मिलेगा. बिजनेस में आय के नए स्त्रोत हाथ लगने से बिजनेस की ग्रोथ में इजाफा होगा, साथ ही बिजनेस में कुछ नया करने की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 8.15 से 10. 15 और दोपहर 1.15 से 215 के मध्य करें. एम्प्लॉयड पर्सन के दिन लिए उन्नति कारक है, वह नौकरी के स्थायित्व को बनाए रखने में उपयोगी रहेगी. 
कर्क 
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे होगा बौद्धिक विकास. पार्टनरशिप बिजनेस में आपकी पॉजिटिव सोच आपको ऊंचाईयों पर ले जाएगी, और अन्य बिजनेस की और भी आपका ध्यान लग सकता है. वर्कप्लेस पर आप अपने कार्य पर कंसन्ट्रेट आसानी से कर पाएंगे. पर्सनल के साथ ऑफिशियली ट्रेवलिंग हो सकती है.
सिंह 
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे खर्चों को कम करने का प्रयास करें. पार्टनरशिप बिज़नेस में बिना पढ़े किसी भी डाक्यूमेंट्स पर सिग्नेचर न करें. बिजनेसमैन को किसी को उधार माल देने से बचना होगा अन्यथा पैसा डूब सकता है, उधारी के पहले जांच परख कर लें. 
कन्या 
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे बडी बहन से खुशखबरी मिलेगी. सांझेदारी के बिजनेस में किया गया हार्ड वर्क आपको बेहतर रिजल्ट दिलवाएगा आपकी हिस्सेदारी ज्यादा हो सकती है. एम्प्लॉयड पर्सन के कर्मक्षेत्र के सहयोगी आपके कार्य में मदद करेंगे जिससे सभी कार्य सफलतापूर्वक पूरे हो सकेंगे. 
तुला 
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे राजनीति में किसी से अनबन हो सकती है. पोलिटिकल टर्म्स से आपके हाथ कोई गवर्नमेंट आर्डर लग सकता है. बिजनेसमैन के सामने आर्थिक समस्याएं खड़ी हो सकती हैं इसलिए उनका धैर्य के साथ सामना करें. लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से वर्कस्पेस पर बेस्ट एम्प्लाइज का प्राइज प्राप्त करने में आप सफलता प्राप्त करेंगे.
वृश्चिक 
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे अच्छे काम करने से चमकेगा भाग्य. लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से बिज़नेस में प्रॉफिट होने से आपके बिजनेस की ग्रॉथ बढ़ेगी. बिजनेसमैन को पिछली समस्याओं से अब निजात मिलती दिख रही है, अब वह तेजी से बिज़नेस कर सकेंगे.
धनु 
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे ददियाल में हो सकती है समस्या. बिज़नेस में आपको कुछ प्रॉब्लम से रूबरू होना पड़ेगा जिसका असर आपके बिजनेस और आपकी साख पर पड़ेगा. बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा रहेगा लेकिन बहुत अधिक क्रेडिट पर माल बेचने से बचना चाहिए. वर्कस्पेस पर सीनियर्स से किसी बात या कार्य को लेकर बहस हो सकती है.
मकर 
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनेस में आऐगी तेजी. लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से मार्केट में किसी के साथ चल रही अनबन आपकी स्र्माट थिकिंग से जल्द ही सुलझेगी जिससे बिजनेस में मुनाफा होगा. ऑफिस में सभी के द्वारा आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे, जिससे विरोधियों को आपके विपक्ष में खड़ा करेगी.
कुंभ 
चन्द्रमा छठें हाउस में रहेंगे जिससे हो सकता मानसिक तनाव. लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से नए और पुराने बिजनेस को एक साथ चलाने की कला में आप माहिर रहेंगे. एम्प्लॉयड पर्सन को ऑफिशल सिचुएशन को मजबूत करने की सलाह है, अपना काम पूरी इमानदारी और सजगत के साथ करें और समय से ऑफिस पहुंचे.
मीन
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ. लक्ष्मीनारायण और प्रीति योग के बनने से बिजनेस में आपको प्रॉफिट हाथ लग सकता है. एम्प्लॉयड पर्सन का प्रमोशन देय था उनको प्रमोशन के साथ साथ ट्रांसफर भी मिल सकता है. कार्यस्थल पर वर्क लॉड ज्यादा होने से थकान रहेगी.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups