Kulbhushan Kharbanda . कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda) बॉलीवुड के वह एक्टर हैं जिन्होंने हर पीढ़ी के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज कल के युवा इस एक्टर ने नाम से भले ही वाकिफ न हों, लेकिन उनका किरदार ‘बाबूजी’ (his character 'Babuji') युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है. कुलभूषण खरबंदा अपने दशकों लंबे करियर के दौरान पर्दे पर हर तरह का किरदार अदा कर चुके हैं. फिल्मों में कभी ये एक्टर ‘बावर्ची’ ('Bawarchi') तो कभी ‘महाराजा’ ('Maharaja') के किरदार में नजर आ चुके हैं. किरदार चाहे कितना भी छोटा ही क्यों न हो, ये एक्टर अपने उम्दा अभिनय से हर किरदार को यादगार बना देते हैं.
अगर उनके फिल्मी करियर की बात करें तो ये एक्टर ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान के पिता से लेकर ‘बॉर्डर’ में बावर्ची तक का किरदार अदा कर चुके हैं. लेकिन इस एक्टर को असल पहचान 1980 में आई फिल्म ‘शान’ से मिली थी. मशहूर डायरेक्टर रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी ‘शान’ में अमिताभ बच्चन, शशि कपूर, परवीन बॉबी, राखी गुलजार लीड रोल में नजर आए थे. इस फिल्म में दिग्गज एक्टर कुलभूषण खरबंदा ने खलनायक ‘शाकाल’ का किरदार अदा किया था.
‘शाकाल’ बन ढाया कहर-
वह अपने किरदार में कुछ इस कदर ढल गए थे कि पर्दे पर ‘शाकाल’ को दमदार दिखाने के लिए उन्होंने सचमुच में अपने बाल मुंडवा लिए थे. फिल्म की रिलीज के बाद ऑडियंस के बीच ‘शाकाल’ के किरदार ने तहलका मचा दिया था. इस फिल्म में खलनायक का किरदार अदा कर उन्होंने बॉलीवुड के जाने- माने खलनायकों के भी छक्के छुड़ा दिए थे.
हर किरदार को किया जीवित-
‘शाकाल’ बन पर्दे पर छाने के बाद एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें किसी भी फिल्म में उस कद का किरदार नहीं मिल पाया. लेकिन वो कहते हैं न एक उम्दा कलाकार अपने किरदार को उसके कद से नहीं नापता है. बस फिर क्या था इस एक्टर को छोटे- मोटे जो भी किरदार मिलते रहे वह पूरी शिद्दत से उन्हें पर्दे पर उतारते चले गए.
‘बाबूजी’ बन छा गए-
सालों बाद इस एक्टर की जिंदगी में आखिरकार वो दिन आई ही गया जिसका उनको बेसब्री से इंतजार था. 2018 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ में ये एक्टर ‘बाबूजी’ के किरदार में नजर आए. अपने शानदार अभिनय से इस एक्टर ने ‘बाबूजी’ के किरदार से कभी न मिटने वाली छाप छोड़ दी है. इस किरदार ने उन्हें सालों बाद एक बार फिर वो पहचान दिलाई जिसके वो हकदार थे.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya Fri, Jun 02, 2023, 03:48