Sonam Bakhtavar Khan: 16 साल की उम्र में बनीं स्टार, 17 साल बड़े डायरेक्टर संग रचाई शादी!

Fri, Jun 02, 2023, 03:43

Source : Hamara Mahanagar Desk

 4 अलग-अलग देशों में रहीं, टूट गया रिश्ता
 साल 1989 में आई फिल्म ‘त्रिदेव’ का गाना ‘ तिरछी टोपी वाले, बाबू भोले भाले(Tirchi Topi Wale, Babu Bhole Bhale),.. तू याद आने लगा है’ तो आपको याद ही होगा. अब अगर आपको ये गाना याद है तो आप इस गाने में नजर आई एक्ट्रेस को भी कहां ही भूले होंगे. त्रिदेव (Tridev) का ये पॉपुलर गाना नसीरुद्दीन शाह और एक्ट्रेस सोनम बख्तावर खान पर फिल्माया गया था. इस गाने की लोकप्रियता ने सोनम को रातों- रात शोहरत के शिखर पर पहुंचा दिया. इतना ही नहीं आजतक इस एक्ट्रेस को ‘ओए- ओए गर्ल’ के नाम से ही जाना जाता है. 
सोनम बख्तावर खान उस वक्त इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज की लिस्ट में शुमार थीं. इस एक्ट्रेस ने महज 16- 17 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा था और अपने डेब्यू फिल्म में ही कई बोल्ड सीन्स देकर उन्होंने इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया था. सोनम ने 1988 में यश चोपड़ा की फिल्म ‘विजय’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
कम वक्त में कमाया खूब नाम-
कुछ ही सालों में सोनम बख्तावर खान बॉलीवुड में उस मुकाम पर पहुंच गई थीं, जहां पहुंचने का सपना तो सब देखते हैं, लेकिन बहुत कम ही लोगों का ख्वाब हकीकत में तब्दील हो पाता है.  ‘विजय’, ‘त्रिदेव’, ‘विश्वात्मा’ जैसी सफल फिल्में देने के बाद सोनम ने खुदको इंडस्ट्री में बतौर बिंदाज एक्ट्रेस स्थापित कर लिया था. जिस दौर में एक्ट्रेसेज पर्दे पर किसिंग सीन देने से भी कतराती थीं, उसी दौर में 17 साल की सोनम ने एक से बढ़कर एक बिंदास सीन्स दिए थे.
अबु सलेम संग जुड़ा था नाम-
सोनम बख्तावर खान को अपनी फिल्म में कास्ट करना हर फिल्म मेकर का सपना बन गया था. एक्ट्रेस का करियर रफ्तार पकड़ चुका था, लेकिन फिर अचानक ही 19 साल की उम्र में उन्होंने अपने से 17 साल बड़े डायरेक्टर से शादी कर सबको हैरान कर दिया था. दरअसल, उन दिनों बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का साया मंडराता रहता था. ऐसे में सोनम खान का नाम डॉन अबु सलेम के साथ जुड़ने लग गया था.
बड़े डायरेक्टर को बनाया हमसफर-
अंडरवर्ल्ड से दूर रहने और इंडस्ट्री में अपनी इमेज को बचाने के लिए एक्ट्रेस ने ‘त्रिदेव’ और ‘विश्वात्मा’ जैसी सफल फिल्मों के डायरेक्टर राजीव राय से शादी कर ली थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनम और राजीव ‘त्रिदेव’ की शूटिंग के वक्त से ही एक- दूसरे को डेट कर रहे थे.
शादी के बाद छोड़ा देश-
सोनम संग शादी के बाद राजीव को भी अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने लग गई थीं. यहां तक कि अबु सलेम ने डायरेक्टर पर जानलेवा हमला भी करवाया था. इस हमले से राजीव और सोनम दोनों ही बहुत डर गए थे और दोनों ने रातों- रात देश छोड़ने का फैसला किया. ये एक्ट्रेस अपने परिवार के साथ अलग- अलग देशों में गुजारा करती रहीं.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups