Nail Polish Hacks: सूख गई है फेवरेट नेल पॉलिश, ये 4 तरीके आजमाएं, दोबारा कर सकेंगी इस्तेमाल

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, Jun 02, 2023, 03:26



ips to Reuse Old Nail Paint: महिलाएं तरह-तरह के रंगों की नेल पॉलिश (nail polish) से अपने नाखूनों को सजाती हैं. नेल पॉलिश लगाने के साथ ही कुछ लड़कियां कई रंगों की नेल पॉलिश एक साथ खरीद कर रखती हैं. एक साथ ढेरों नेल पॉलिश कलेक्ट (collecting and keeping a lot of nail polish) करके रखने से कई बार इनका गलत तरीके से इस्तेमाल करने से ये सूख जाती हैं. डायरेक्ट पंखे के नीचे नेल पॉलिश लगाने से भी ये हवा के संपर्क में आकर सूखने लगती है. ऐसे में अच्छे खासे नेल पेंट को फेंकना पड़ जाता है. क्या आपके साथ भी ऐसा ही होता है? यदि हां, तो परेशान ना हों और सूखी या गाढ़ी (thickened nail polish back) हो चुकी नेल पॉलिश को इन ईजी ट्रिक्स से दोबारा लाएं इस्तेमाल में.
सूखी नेल पॉलिश को यूं करें दोबारा इस्तेमाल
1.
कुछ महिलाएं नेल पॉलिश खरीद कर फ्रिज में रख देती हैं. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से ये सूखेगी नहीं. भूलकर भी कभी नेल पेंट को फ्रिज में स्टोर ना करें. इससे नेल पेंट में थक्के से बन जाते हैं. गाढ़ी हो चुकी नेल पॉलिश को नाखूनों पर लगाना काफी मुश्किल होता है. नॉर्मल तापमान पर कमरे में ही नेल पेंट हमेशा रखें.
2.यदि नेल पॉलिश सूख गई है तो आप इसकी शीशी को गुनगुने पानी में डालकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. ऐसा करने से गाढ़ी हो चुकी लिक्विड लूज होने लगेगी और इस तरह से आप इसे दोबारा से इस्तेमाल में ला सकती हैं. पानी से निकालने के बाद इसे अच्छी तरह से मिक्स करें और फिर नाखूनों पर लगाएं. यदि आपको लगता है कि नेल पॉलिश सूख रही है, तभी ये टिप्स ट्राई करें.
3. मार्केट में नेल पॉलिश थिनर मिलता है, इससे भी नेल पेंट को लूज कर सकती हैं. अच्छी क्वालिटी का नेल पॉलिश थिनर खरीदें. इसकी दो-तीन बूंद नेल पेंट की शीशी में डालें और अच्छी तरह से शेक करें. अब आप देखेंगी कि नेल पेंट लूज हो गई है, इसे आप नाखूनों पर लगाकर देख सकती हैं. आप इस काम के लिए नेल पॉलिश रिमूवर यूज करती हैं तो ऐसा बिल्कुल ना करें, क्योंकि इससे नेल पेंट लिक्विड में थक्के बन सकते हैं.
4. नेल पॉलिश गाढ़ी हो रही है तो इसे आप थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें. अब नाखूनों पर लगाने से पहले अच्छी तरह से मिक्स करें. धूप में रखने से लिक्विड पिघल जाती है. जब भी ऐसा हो, आप ये ईजी ट्रिक्स ट्राई कर लें. नई नेल पॉलिश खरीदने की जरूरत नहीं होगी और ना ही पुराने नेल पेंट को फेंकने की नौबत आएगी.
ऐसे करें नेल पॉलिश यूज, जल्दी नहीं सूखेगी
नेल पॉलिश कभी भी डायरेक्ट पंखे के नीचे बैठकर ना लगाएं. नेल पेंट लगाने से पहले पंखा बंद कर दें.
 नेल पेंट को ब्रश में लगाते ही ढक्कन हल्का बंद कर दें, पूरी तरह से नेल पॉलिश की शीशी को खुला ना रखें.
 कमरे के तापमान में ही किसी बॉक्स में नेल पेंट रखें ना कि फ्रिज में वरना नेल पॉलिश लिक्विड में थक्के बन जाएंगे.

 


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे