Ashneer Grover: अरबों की नेट वर्थ वाले अशनीर ग्रोवर आखिर क्‍यों फंसे 81 करोड़ के फेर में, समझिए पूरा मामला

Fri, Jun 02, 2023, 12:39

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्‍ली. भारतपे (BharatPe) के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) और उनकी पत्‍नी माधुरी जैन (Madhuri Jain) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने भारतपे की तरफ से ग्रोवर दंपत्ति पर दर्ज कराई गई 81 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले की जांच पर रोक लगाने से गुरुवार को इनकार कर दिया. ग्रोवर और उनके परिवार के सदस्यों पर अवैध भुगतान के जरिये कंपनी को 81.3 करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप है. अशनीर ग्रोवर को यह आरोप अब तक काफी महंगा पड़ा है. इसी आरोप के चलते उनको 21 हजार करोड़ रुपये मूल्‍य वाली कंपनी भारतपे से बाहर होना पड़ा. शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के दूसरे सीजन में भी उन्‍हें जज न बनाने के पीछे इन आरोपों को ही वजह बताया जाता है.
अपनी बेबाकी के लिए मशहूर अशनीर ग्रोवर हमेशा चर्चा में रहते हैं. शार्क टैंक इंडिया से उन्‍होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उनकी राजशी लाइफ स्‍टाइल के भी खूब चर्चे हुए हैं. अशनीर पर आरोप लगा कि उन्‍होंने भारतपे के पैसों से जमकर ऐश की है. कंपनी के पैसों से उन्‍होंने महंगी कार तो खरीदी ही साथ ही अपने घर के लिए 10 करोड़ रुपये की डायनिंग टेबल भी ली. ग्रोवर ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने एक ट्वीट में कहा था, “यह 0.5 फीसदी के बराबर भी नहीं है. इसके बजाय मैं 10 करोड़ बिजनेस में लगाता और 1,000 लोगों के लिए रोजगार पैदा करता.
अशनीर ग्रोवर की नेट वर्थ
अशनीर ग्रोवर की कुल नेटवर्थ 790 करोड़ रुपये है. दिल्ली के पंचशील पॉश इलाके में अशनीर के पास 18000 वर्ग फुट में घर है. इसकी कीमत करीब 30 करोड़ रुपये है. अशनीर ग्रोवर के पास कारों का भी अच्‍छा-खासा कलेक्‍शन है. उनके पास Mercedes Maybach S650 है. जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपए है. इसके अलावा 1 करोड़ 30 लाख की ग्रीन Porsche Cayman है. इन दो स्पोर्ट्स कार के अलावा उनके पास Audi A6 भी है. अशनीर ग्रोवर की शुरुआती शिक्षा दिल्‍ली में हुई. उन्‍होंने सिविल इंजीनियरिंग में दिल्‍ली आईआईटी से बी.टेक किया. इसके बाद उन्‍होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया. अशनीर के पिता चार्टर्ड अकाउंटेट थे और माता स्‍कूल टीचर थीं.
कई कंपनियों में कर चुके हैं काम
अशनीर ग्रोवर ने भारत पे की नींव रखने से पहले कई बड़ी कंपनियों में शीर्ष पदों पर काम कर चुके थे. उन्होंने कोटक इनवेस्टमेंट बैंकिंग में सात साल वाइस प्रेसिडेंट पद संभाला. इसके बाद उन्होंने अमेरिकन एक्सप्रेस में करीब दो साल तक डायरेक्टर (कॉर्पोरेट डेवलपमेंट) के रूप में काम किया. ढाई साल तक वे ग्रोफर्स में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर पद पर रहे. ग्रोवर पीसी ज्वैलर्स में हेड ऑफ न्यू बिजनेस रहे.
नया स्‍टार्टअप खड़ा करने में जुटे हैं ग्रोवर
अशनीर ग्रोवर भारत-पे से बाहर किए जाने के बाद एक नया स्टार्टअप खड़ा करने में जुटे हैं. इसका नाम थर्ड यूनिकॉर्न है. थर्ड यूनिकॉर्न ने क्रिक-पे नाम से एक फैंटेसी क्रिकेट गेम लॉन्‍च किया है. कुछ समय पहले अशनीर ग्रोवर ने एक ट्वीट कर कहा था कि इस स्टार्टअप में जो भी कर्मचारी पांच साल पूरा करेगा उसे वह मर्सेडीज गिफ्ट करेंगे.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups