Ravichandran Ashwin: हो जाइए तैयार, अश्विन करने जा रहे हैं कमाल! बनेंगे भारत के महानतम खिलाड़ी

Fri, Jun 02, 2023, 11:48

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में तीन विकेट लेते ही रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) भारतीय टीम (Indian team) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले यह कारनामा केवल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह (Anil Kumble and Harbhajan Singh) ने किया है.
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-2023 (ICC World Test Championship 2021-2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम (Indian team) मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर टिकी रहेगी. फाइनल मुकाबले में अगर अश्विन तीन विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह एक खास उपलब्धि हासिल करने लेंगे. दरअसल भारतीय टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक केवल दो गेंदबाजों ने ही 700 से अधिक विकेट चटकाए हैं. इस खास लिस्ट में फिलहाल अनिल कुंबले और हरभजन सिंह का नाम शामिल है. कुंबले ने भारतीय टीम के लिए जहां 956 विकेट चटकाए हैं. वहीं हरभजन सिंह ने 711 सफलता प्राप्त की है.
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 270 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 350 पारियों में 697 सफलता प्राप्त की है. 
बात करें अश्विन के टेस्ट करियर के बारे में तो उन्होंने ब्लू टीम के लिए अबतक कुल 92 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 174 पारियों में 23.93 की औसत से 474 सफलता हाथ लगी है. 

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups