नाला सफाई को लेकर पहले दिन ही आई 33 शिकायत

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Thu, Jun 01, 2023, 08:30



मनपा के 100 प्रतिशत नाला सफाई पर होने लगी आशंका
मुंबई।
मनपा प्रशासन ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के  निर्देश पर नाला सफाई (drain cleaning) की शिकायत को  लेकर हेल्प लाइन नंबर  शुरू किया।मनपा ने चैटबोट  9324500600 नंबर जारी किया।इस नंबर पर पहले दिन ही 33 शिकायत आई ।मनपा के इस हेल्प लाइन पर आई कुल 33 शिकायतो (33 complaint) में 20 शिकायत मनपा के अधिकारियो ने खुद की थी कि हेल्प लाइन नंबर ठीक से कार्यरत है कि नही जबकि 13 मुंबई के लोगो ने अपने इलाको में नाला सफाई नहीं होने की शिकायत की।मनपा के पास पहले दिन ही आई इतनी बड़ी संख्या में अब यह सवाल खड़ा किया जाने लगा है कि नाला सफाई 100 प्रतिशत पूरी हुई है कि नही।
बता दे कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पिछले दिनो नाला सफाई का दौरा करने के बाद नाला साफ हुआ है। लेकिन लोगो इसके बावजूद नाला सफाई को लेकर शिकायत करने के लिए हेल्प लाइन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था।मुख्यमंत्री ने 1 जून से 10 जून तक  लोगो से अपील की थी की नाला सफाई नहीं होने पर फोटो भेजकर शिकायत करें । गुरुवार को पहले दिन ही कुल 33 शिकायत आई जिसमे 20 शिकायत मनपा अधिकारी खुद जांच के लिए किए थे लेकिन 13 शिकायत  मुंबई के आम नागरिकों की भी आई। मनपा प्रशासन की ओर से कहा गया कि जो शिकायत आई वहा कचरा पड़ा होने की शिकायत आई है।नाला में कीचड़ नही कचरा पड़ा हुआ था जिसे लोग रोजाना फेक देते है।मनपा की ओर से कहा गया कि उसे भी तत्काल साफ कर दिया जाएगा ।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे