सायबर अपराध का नया तरीका, टास्क देकर ठगी

Wed, May 31, 2023, 09:40

Source : Hamara Mahanagar Desk

दो महीने में 170 मामले आये सामने
मुंबई :
सायबर अपराध (cyber crime) को अंजाम देने के नया तरीका सायबर ठगों ने निकाला है। इससे सावधान रहने के लिए मुंबई पुलिस आव्हान कर रही है। शेयर और लाइक करने से पैसे मिलने का वादा सायबर ठगों के तरफ से किया जाता है। लेकिन आपका बैंक बैलेंस इस शेयर और लाइक से खाली हो जाता है। लॉकडाउन के बाद से बेरोजगार बैठे युवक-युवती रोजगार की तलाश में होते हैं। ऐसे में उन्हें ये सायबर ठग अपना शिकार बना लेते हैं। डीसीपी बालसिंह राजपूत (Balsingh Rajput) ने लोगों से आव्हान किया है कि किसी भी प्रकार के ऐसे फोन कॉल उत्तर न दें। ऐसा करने से बैंक बैलेंस खाली (empty bank balance) हो सकता है। 
ऑनलाइन टास्क मामले में मिले आंकड़े के मुताबिक पिछले दो महीने में अबतक 170 मामले सामने आए हैं। जिसमें 10 लाख के ऊपर के कुल 50 मामले हैं। जानकरी के मुताबिक बालसिंह राजपूत की अगुवाई में बनी टीम ने ऑनलाइन टास्क के मामले को सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम कल्पेश मेढेकर (27), मनोज नेरुरकर (38) और सुभाष नागम (45) है। घाटकोपर के व्यक्ति को वाट्सअप से मैसेज कर निवेश कर पैसे कमाने के लिए टास्क बताया था। पहले तो फायदा दिखाया। लेकिन बाद में 10 लाख 87 हजार पैसे अकाउंट से उड़ गए। जिसकी जांच पुलिस इंस्पेक्टर शीतल मुंडे द्वारा की जा रही है। आरोपियों के पास से इम्पोर्टर एक्सपोर्टर कोड के सर्टिफिकेट का झेरॉक्स कॉपी, जीएसटी सर्टिफिकेट की कॉपी, 21 चेक बुक 43 अलग अलग कंपनियों के रबड़ स्टैंप13 आधार कार्ड के झेरोक्स और 9 पैनकार्ड के झेरोक्स बरामद किए गए हैं। पूर्व सायबर पुलिस ने राजस्थानी गिरोह का पकर्दाफ़ाश किया है। आरोपियों ने कइयों को नौकरी का विज्ञापन देकर इस गिरोह ने कइयों को ठगा है। 

पैसे कमाने के चक्कर में अकाउंट खाली
कुलाबा पुलिस थाने कब अंतर्गत एक मामला सामने आया, जिसमें एक इंटीरियर डिजाइनर को रोज टास्क देकर उंसके साथ 25 लाख 35 हजार 750 रुपयों की धोखाधड़ी कर दी। जिसमें दक्षिण विभाग सायबर पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। मिलिंद शेट्टे (55), गोरबहादूर सिंग (52), संतोष शेट्टे (48), लक्ष्मण सीमा (35) और तुषार आजवानी (38) को गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जांच समीर लोनकर और प्रकाश गवली कर रहे हैं। 

वीडियो लाइक करो पैसे कमाओ
यूट्यूब वीडियो लाइक कर पैसे कमाने का टास्क दिया गया था। जिसमें ओलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि दूसरे तीन फरार हैं। स्नेह शक्तावत ऊर्फ आदित्य जैन (24), महावीर सिंह दारोगा ऊर्फ रोशन (22) और देव गुर्जर (27) ऐसे आरोपियों के नाम हैं। पुलिस मामले की अधिक जांच करने में जुटी हुई है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups