Meta: एलन मस्क के एआई में मानवता को तबाह करने की क्षमता वाले बयान को यान लकुन ने बताया ‘बेहूदा’ 

Wed, May 31, 2023, 11:14

Source : Hamara Mahanagar Desk

बोले- उनका शक पूरी तरह गलत
नई दिल्ली.
फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Facebook's parent company Meta) के मुख्य एआई वैज्ञानिक और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर यान लकुन (Yan Lakun) ने एलन मस्क (Elon Musk's) के उस बयान को ‘बेहूदा’ बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एआई में मानवता को तबाह करने की क्षमता है. ट्विटर और टेस्ला (Twitter and Tesla) के मालिक एलन मस्क ने एक पूर्व पत्रकार से बातचीत के दौरान कहा था कि एआई एक खराब तरीके से डिजाइन किए गए एयरक्राफ्ट से ज्यादा खतरनाक है. बकौल मस्क, “कोई इस संभावना को कितना भी कम आंके लेकिन ये कोई छोटी बात नहीं है. यह (एआई) मानवता को तबाह करने की क्षमता रखता है.”
इस पर लकुन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने वेंचर कैपिटलिस्ट हैरी स्टेबिंग्ल के पॉडकास्ट में कहा, “यह पूरी तरह गलत है. ऐसा लगता है कि मस्क और कुछ अन्य लोग निक बॉस्ट्रम्स की किताब ‘सुपरइंटेलिजेंस’ या एलिजर यूदोक्वोस्कि के लेख पढ़कर ऐसी बाते कर रहे हैं.” गौरतलब है कि मस्क एआई के खतरे को लेकर काफी मुखर रहे हैं. विशेषकर चैट जीपीटी के आने के बाद उन्होंने इसके बारे में और खुलकर बोलना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा, “यह एकदम फालतू बात है, क्योंकि पूरे ब्रह्मांड में ऐसी कोई प्रक्रिया नहीं है जो सिर्फ बहुत तेजी से ऊपर की ओर ही बढ़ती रहे. उन सिस्टम्स (एआई मशीन) को दुनियाभर के सारे संसाधनों की जरूरत पड़ेगी. इसके लिए उन्हें अथाह शक्ति और प्रभुत्व देना होगा.” उन्होंने कहा कि बस इसलिए कि एआई मनुष्य से ज्यादा समझदार होगा इसका मतलब यह नहीं कि वह मानवता पर नियंत्रण करना चाहेगा. लकुन इस मुद्दे पर जॉफरी हिन्टन से भी बात करना चाहते हैं. जॉफरी हिन्टन को एआई का जनक माना जाता है और उसके खतरे को लेकर ही हाल में उन्होंने गूगल से इस्तीफा दे दिया था.
कौन हैं निक बोस्ट्रोम?
लकुन ने जिन निक बोस्ट्रोम का नाम लिया वह स्वीडन के एक फिलोस्फर हैं. साथ ही वह ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर भी हैं. वह फ्यूचर ऑफ ह्ययूमैनिटी के संस्थापक निदेशक और जैसा कि लकुन ने जिक्र किया वह ‘सुपरइंटेलिजेंस…’ नामक की एक खिताब के लेखक भी है. भविष्य की टेक्नोलॉजी का इंसानों पर प्रभाव, मानवता के अस्तित्व से जुड़े जोखिम व एआई की नैतिक दुविधा जैसे विषयों पर उनकी विशेषज्ञता है.
कौन हैं एलिजर यूदोक्वोस्कि?
एलिजर यूदोक्वोस्कि अमेरिका के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर और लेखक हैं. वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अलाइनमेंट के क्षेत्र में अपने काम और मशीन इंटेलिजेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की संस्थापना के लिए जाने जाते हैं. वह सुरक्षित और लाभकारी आर्टिफिशियल जनरल इंटेलिजेंस के विकास के पक्षधर हैं. उन्होंने इस विषय पर काफी कुछ लिखा भी है. वह ‘फ्रेंडली एआई’ के कॉन्सेप्ट के डेवलपमेंट के लिए भी जाने जाते हैं.

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups