Fake Currency : अब 500 रुपये के नकली नोट बने आरबीआई की मुसीबत, एनुअल रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Tue, May 30, 2023, 02:43

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) और सरकार के लिए 2000 रुपये के नोट से ज्यादा 500 रुपये का नोट मुसीबत बनता जा रहा है. इस बात की तस्दीक आरबीआई (RBI) ने अपनी रिपोर्ट में की है. वास्तव में आरबीआई ने अपनी एनुअल रिपोर्ट (annual report) में जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2023 में लगभग 91,110 नकली 500 रुपये के नोटों का पता चला था. रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान, बैंकिंग सेक्टर में पकड़े गए कुल फेक इंडियन करेंसी नोट्स (fake Indian currency notes) में से 4.6 फीसदी रिज़र्व बैंक में और 95.4 फीसदी दूसरे बैंकों में मिले हैं.
कितने पाए गए 2000 रुपये के नकली नोट
सेंट्रल बैंक ने इस बात की भी जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2023 में 78,699 नकली 100 रुपये के नोट और 27,258 नकली 200 रुपये के नोट भी पाए गए. आरबीआई को वित्त वर्ष 2022-23 में 9,806 नकली 2000 रुपये के नोट मिले हैं. केंद्र सरकार ने 19 मई को घोषणा की थी कि 2000 रुपए के नोट चलन से वापस ले लिए जाएंगे. 2016 में सर्कूलेशन में लाया गया 2000 रुपये को चलन से वापस लेने का ऐलान हुआ है. लोगों को 30 सितंबर, 2023 तक इन नोटों को बैंकों में जमा कराना होगा.
20 और 500 रुपये के नकली नोटों में इजाफा
पिछले साल से तुलना करें तो 20 रुपये के नए डिजाइन के नकली नोटों की संख्या में 8.4 फीसदी इजाफा हुआ है. वहीं नए डिजाइन के 500 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.4 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 10 रुपये, 100 रुपये और 2000 रुपये के नोटों की फेक करेंसी में गिरावट देखने को मिली है. 10 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 11.6 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 14.7 फीसदी और 2000 रुपये के नकली नोटों की संख्या में 27.9 फीसदी की गिरावट आई है.
किसके कितने मिले नकली नोट?

  1. 2 और 5 रुपये के नकली नोट मिले सिर्फ 3. वित्त वर्ष 2021—22 में 1 और उससे पहले 9 नोट मिले थे.
  2. 10 रुपये के नकली नोट मिले 313. वित्त वर्ष 2021—22 में यह संख्या 354 थी और 2020—21 में 304.
  3. 20 रुपये के नकली नोट की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वित्त वर्ष 2021 में 267, वित्त वर्ष 2022 में 311 और वित्त वर्ष 2023 में 337 नोट मिले हैं.
  4. 50 रुपये के नकली नोट की संख्या में पिछले साल के मुकाबले इजाफा देखने को मिला है. वित्त वर्ष 2021 में 24,802, वित्त वर्ष 2022 में 17,696 और वित्त वर्ष 2023 में 17,755 नोट मिले हैं.
  5. 100 रुपये के नकली नोटों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2021 में 1,10,436, वित्त वर्ष 2022 में 92,237 और वित्त वर्ष 2023 में 78,699 नोट मिले हैं.
  6. 200 रुपये के नकली नोटों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2021 में 24,245, वित्त वर्ष 2022 में 27,074 और वित्त वर्ष 2023 में 27,258 नोट मिले हैं.
  7. 500 रुपये के नकली नोटों की लगातार तेजी देखने को मिली है. वित्त वर्ष 2021 में 39,453, वित्त वर्ष 2022 में 76,669 और वित्त वर्ष 2023 में 91,110 नोट मिले हैं.
  8. 2000 रुपये के नकली नोट में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है. वित्त वर्ष 2021 में 8,798, वित्त वर्ष 2022 में 13,604 और वित्त वर्ष 2023 में 9,806 नोट मिले हैं.  

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups