Nitin Gadkari Exclusive: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टीवी9 भारतवर्ष से एक्सक्लुसिव बातचीत की है. गडकरी ने कहा कि सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख इकॉनमी (major economy) है. भारत अब एनर्जी को निर्यात करने वाला देश बनेगा. हमारे देश के गांव भी अब शहरों के बराबर हैं. नितिन गडकरी ने बताया कि अब हम रिंग रोड कचरे से बनाएंगे.
नया संसद भवन हमारे लिए एक अभिमान- गडकरी
विपक्ष की ओर से नए संसद भवन का बहिष्कार करने को लेकर गडकरी ने कहा कि नया संसद भवन हमारे लिए एक अभिमान है. विपक्ष पर हमला करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ये किसी पार्टी का काम नहीं है. इसका विरोध का तो कोई मतलब ही नहीं बनता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी पार्टियों को एकमत से आना चाहिए. विपक्ष की हर बात का जवाब देने का कोई मतलब नहीं है.
2000 के नोट पर रोक लगाने का फैसला देशहित में- गडकरी
नितिन गडकरी से जब सवाल किया गया कि हाल ही में सरकार ने 2000 के नोटों के चलन पर रोक लगा दी. इस पर आप क्या कहना चाहेंगे? इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2000 के नोट पर रोक (ban on 2000 note) लगाने का फैसला देशहित में है. इस फैसले से देश की अर्थव्यवस्था को फायदा मिलेगा. 2000 के नोट का गलत चीजों में इस्तेमाल हो रहा था. भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी. अभी जिसके पास भी नोट है, वह बैंक में जाकर इसे वापस कर सकता है.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Fri, May 26, 2023, 05:19