Railway Knowledge: आखिर TTE कैसे जान लेते हैं कि टिकट काउंटर से खरीदा है या ऑनलाइन? पेपर है राज!

Fri, May 26, 2023, 01:27

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर करने के लिए ट्रेन टिकट (Train Ticket) लेना जरूरी है. आप चाहें आरक्षित कोच में सफर करें या जनरल में, रेल यात्रा के लिए आपके पास टिकट होना अनिवार्य है. आप ऑनलाइन भी टिकट बुक कर सकते हैं और रेलवे काउंटर (railway counters) से भी इसे खरीद सकते हैं. अगर आप रेल में बिना टिकट यात्रा करते हैं, तो आपसे जुर्माना वसूला जाएगा. यह जुर्माना टिकट के रेट से काफी ज्‍यादा होती है. ट्रेन में टिकट चेक करने का काम टीटीई (Travel Ticket Examiner) का होता है. बहुत से रेल यात्रियों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर टीटीई को झट से यह पता कैसे चल जाता है कि यात्री ने टिकट ऑनलाइन खरीदा था या उसका टिकट काउंटर से लिया गया है?
इस सवाल का जवाब है टीटीई (TTE) के हाथ में टिकट चेक करते समय होने वाला रिजर्वेशन चार्ट(reservation chart). असल में रेलवे हर ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट बनाता है. इसमें किसी कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों के बारे में जानकारी होती है. साथ ही इस चार्ट में यह भी दर्ज होता है कि किस यात्री ने ऑनलाइन टिकट बुक किया था और कौन टिकट काउंटर से टिकट खरीदकर यात्रा कर रहा है. जिन यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट लिया होता है, उनके विवरण के आगे ‘E’ लिखा होता है. इसे देखकर ही टीटीई समझ जाता है कि टिकट कहां से लिया गया है.
दो तरह के टिकट चेकर
भारतीय रेलवे में टिकट चेक करने की जिम्‍मेदारी दो लोगों के कंधों पर होती है. एक होता है टीटीई और दूसरा होता है टीसी (Ticket Collector). चलती ट्रेन में टिकट चेक करने का काम टीटीई का होता है. इसके अलावा ये यात्री की आईडी देखने, यात्री सही जगह बैठे हैं या नहीं, यात्रियों को सीट मिली है या नहीं या फिर यात्रियों को कोई दिक्कत तो नहीं है आदि काम भी देखते हैं. अगर हम सरल शब्‍दों में कहें तो टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान ने केवल टिकट चेक करते हैं बल्कि यात्रियों का ध्यान रखते हैं और उनका मैनेजमेंट देखते हैं.
टीसी भी टिकट ही चेक करते हैं, लेकिन उनका कार्य क्षेत्र अलग होता है. टीटीई ट्रेन में यात्रा के दौरान टिकट चेक करते हैं और उसी तरह टीसी प्लेटफॉर्म पर टिकट चेक कर करते हैं. इनका काम ग्राउंड पर होता है और ये छोटे स्थानों के यात्री और प्लेटफॉर्म टिकट आदि चेक करते हैं.

 

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups