Pakistan Crisis: कौन है PAK आर्मी टॉप हिट लिस्ट में शामिल ये महिला?आरोप साबित होने पर फांसी तय 

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, May 26, 2023, 11:57



खदीजा के चक्कर में फंस गए इमरान! 
Khadija Shah Mastermind:
पाकिस्तान (Pakistan) में इमरान खान (Imran Khan) और पाक आर्मी (PAK Army) में छिड़ी जंग अब एक और कदम आगे बढ़ गई है. आर्मी ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जिसे जिन्ना हाउस कांड (Jinnah House scandal) का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है तो उधर इमरान खान को पूरी तरह से तोड़ने के लिए सेना और सरकार एक खास ऑपरेशन चला रही है. अगर ये ऑपरेशन कामयाब होता है तो इमरान की पार्टी PTI का खत्म होना तय है. इस वक्त पाकिस्तान की मीडिया में एक ही नाम की चर्चा है खदीजा शाह(Khadija Shah). पाकिस्तान की आर्मी की हिट लिस्ट के टॉप पर खदीजा शाह है. आर्मी एक्ट में आरोप साबित हुए तो इसका फांसी पर लटकना पक्का है.आर्मी और सरकार के टारगेट पर खदीजा क्यों है? ऐसा कौन सा जुर्म खदीजा ने किया है, जिसके लिए उन्हें गिरफ्तारी के बाद टॉर्चर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर खदीजा पर आरोप सही साबित हुए तो पाकिस्तान की आर्मी अदालत उन्हें कौन सी सजा देगी इसको लेकर चर्चा हो रही है. अब जरा कलेंडर के पन्ने पलटिए और याद 9 मई की तारीख कीजिए जब इमरान खान की गिरफ्तारी के विरोध में शहर-शहर आग लगा दी गई. सबसे ज्यादा गुस्सा फूटा आर्मी को लेकर, आर्मी के कोर कमांडर के ठिकानों को फूंक दिया गया.
क्यों भड़क गई पाक आर्मी?
बता दें कि पाकिस्तान आर्मी सबसे ज्यादा भड़की जिन्ना हाउस जलाने को लेकर. इसी जिन्ना हाउस से खदीजा शाह का कनेक्शन निकलता है. आर्मी का आरोप है कि खदीजा ही जिन्ना हाउस कांड की मास्टरमाइंड और लेडी विलेन है. इसके ही इशारे पर इमरान खान के समर्थकों ने जिन्ना हाउस को जलाकर राख कर दिया. जिन्ना हाउस कांड से शहबाज सरकार भी इतना आगबबूला हुई कि विद्रोहियों को आतंकी करार दे दिया.
क्या है जिन्ना हाउस कांड?
जिन्ना हाउस कांड के बाद से ही इमरान खान की करीबी खदीजा को आर्मी और पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी. लेकिन वो लगातार उन्हें चमका देकर अपने ठिकाने बदल रही थी. खदीजा शाह को पकड़ने के लिए पुलिस ने छापे मारे. पुलिस के मुताबिक, खतीजा शाह छापे से पहले फरार हो गई. पुलिस के आने से एक घंटा पहले वो बुर्का पहनकर निकली. फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने कहा कि खतीजा शाह को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
खदीजा की फरारी आर्मी के लिए सिरदर्द बनी रही. अब जब खदीजा शिकंजे में है तो आर्मी उसके साथ जानवरों जैसा सलूक कर रही है. उसे घंटों गाड़ी में बैठाए रखा गया, ये जानकर भी उसे सांस की दिक्कत है. खदीजा के पति ने बताया कि कई दवाइयां हैं, जो उन्हें रोज लेनी होती हैं. उन्हें सांस की दिक्कत है, कोशिश है कि उन्हें दवाइयां मिल जाएं. तो क्या पाकिस्तान आर्मी खदीजा शाह के बहाने इमरान को कड़ा सबक सिखाना चाहती है. इमरान के करीबियों को टॉर्चर कर पाकिस्तान आर्मी इमरान को तोड़ना चाहती है? खदीजा भी पाकिस्तान आर्मी का इतिहास जानती है इसलिए उसने गिरफ्तारी से पहले सरेंडर की ख्वाहिश जताई थी.
भले ही खदीजा शाह अब इमरान खान से कोई वास्ता ना होने की बात कह रही हो, लेकिन उनकी पहचान पाकिस्तान में इमरान के समर्थक की है. इसके अलावा वो पाकिस्तान के हाईप्रोफाइल परिवार से भी तालुल्क रखती है. खदीजा पूर्व सेना प्रमुख आसिफ नवाज जंजुआ की पोती और मुशर्रफ के करीबी रहे सलमान शाह की बेटी हैं. सलमान शाह मुशर्रफ की वित्तीय टीम के सदस्य थे. पाक की पंजाब सरकार में सलाहकार भी रह चुके हैं.
खदीजा शाह अब आर्मी की कोर्ट के कटघरे में हैं. पाकिस्तान आर्मी का क्रूर चेहरा तो सबके सामने है. विरोधियों से वो कैसा सलूक करती है. ये तस्वीरें उसकी गवाही देती हैं. कैसे अपने ही मुल्क के पूर्व वजीर-ए-आजम को को कोर्ट से खींचकर गिरफ्तार किया जाता है. विरोध करने पर कोर्ट में वकीलों को पीटा जाता है. पुलिस को देखकर पूर्व मंत्री भागने लगते हैं. महिलाओं से सड़कों पर बदसूलकी की जाती है. अराजकता की ऐसी तस्वीरें दिखती हैं कि पाकिस्तान की किस्मत में रोना आता है. विरोध करो तो आतंकी करार दिया जाता है, कुछ बोलो तो फांसी में लटकाने की धमकी दी जाती है.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे