Disease X: जानें कौन सी बला है Disease X, क्या कोरोना से भी ज्यादा घातक होंगे ये वायरस?

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya    Fri, May 26, 2023, 11:03



 महामारी बन लाएंगे कोहराम 
नई दिल्ली.
 WHO (World Health Organisation) ने एक और नई महामारी की चेतावनी जारी कर दी है, जिसे कोरोना वायरस (corona virus) से भी खतरनाक बताया है. इस चेतावनी के बाद WHO की वेबसाइट पर ‘प्राथमिकता रोग’ (priority diseases) की लिस्ट में नए सिरे से लोगों की रुचि बढ़ गई है. अगली घातक महामारी का जो कारण बन सकते हैं, उनकी एक लिस्ट जारी की गई है, जिनमें इबोला, सार्स और जीका (Ebola, SARS and Zika) शामिल हैं. लेकिन इस लिस्ट में एक बीमारी ने सबकी चिंता बढ़ा दी है, जिसका नाम ‘डिजीज X’ है. WHO की वेबसाइट के मुताबिक यह टर्म ऐसी किसी गंभीर अंतरराष्ट्रीय महामारी का प्रतिनिधित्व करता है, जिसके बारे में अभी कुछ भी पता नहीं है. यानी इसने अब तक मानव को रोगी नहीं बनाया है.
वायरस, बैक्टीरिया या फंगस कुछ भी हो सकता है Disease X
यह एक नया एजेंट हो सकता है. वायरस, बैक्टीरिया या फंगस. यह कुछ भी हो सकता है. WHO ने इस टर्म का इस्तेमाल साल 2018 में शुरू किया था. फिर एक साल दुनियाभर में कोरोना फैलने लगा. बाल्टिमोर में जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल हेल्थ के शोधकर्ता प्रणब चटर्जी ने द नेशनल पोस्ट को बताया कि यह कहना कोई बड़ी बात नहीं होगी कि डिजीज X बहुत दूर नहीं है.
पहले जानवरों में और फिर इंसानों में फैल सकता है Disease X
उन्होंने बताया कि कंबोडिया में एच5एन1 बर्ड फ्लू के मामलों की हालिया बाढ़ केवल एक मामला है. डिजीज X अपने पूर्ववर्तियों Ebola, HIV/AIDS या कोरोना की तरह संभवतः जानवरों में पैदा हो सकता है और फिर इंसानों में फैल सकता है, जिससे गंभीर बीमारी और मृत्यु दर बढ़ सकती है.

 


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे