० कोकण विभाग सबसे आगे, मुंबई फिसड्डी
० लड़कियों ने इस बार भी मारी बाजी
० पिछले साल की तुलना में रिजल्ट 2.97 फीसदी कम
मुंबई। गुरुवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम (12th exam result ) घोषित किया गया। इस परीक्षा में 91.25 प्रतिशत (91.25 percent) छात्र उत्तीर्ण हुए। कोकण विभाग का रिजल्ट सबसे अव्वल 96.01 प्रतिशत, जबकि मुंबई विभाग का रिजल्ट सबसे कम 88.13 प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल 14 लाख 16 हजार 371 छात्र बैठे थे, इसमें से 12 लाख 92 हजार 468 छात्र उत्तीर्ण हुए। परीक्षा में लड़कियां बाजी मारने में सफल रहीं। उत्तीर्ण लड़कियां का प्रतिशत 93.73 रहा, जबकि उत्तीर्ण लड़कों का प्रतिशत 89.14 रहा। इस तरह लड़कों की तुलना में 4.59 प्रतिशत अधिक लड़कियां सफल रही। हालांकि पिछले साल से तुलना करें तो कुल परीक्षा परिणाम 2.97 फीसदी कम रहा। वर्ष 2022 में 12वीं का परीक्षा परिणाम 94.22 प्रतिशत रहा था। स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने सभी उत्तीर्ण छात्रों, उनके अभिभावकों और उनके मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी है।साथ ही जो छात्र पास नहीं हो सके, उन्हें निराश नहीं होकर पूरक परीक्षा में शामिल होकर सफल होने की अपील की है।
12वीं की परीक्षा में नौ मंडल के कुल 14 लाख 28 हजार 194 नियमित छात्रों ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 14 लाख 16 हजार 371 छात्र परीक्षा में बैठे थे। इनमें से 12 लाख 92 हजार 468 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा परिणाम का प्रतिशत 91.25 रहा, जबकि पुनर्परीक्षा के छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 44.33 रहा है। नौ विभागीय मंडलों में कुल 6072 दिव्यांग परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 5673 छात्र पास हुए हैं और उनका रिजल्ट प्रतिशत 93.43 रहा।
लड़कियां रही अव्वल
सभी विभागीय मंडल से नियमित उत्तीर्ण लड़कियों का परिणाम 93.73 प्रतिशत और लड़कों का परिणाम 89.14 प्रतिशत रहा है। लड़कियों का रिजल्ट प्रतिशत लड़कों के मुकाबले 4.59 फीसदी ज्यादा रहा।
संकाय के अनुसार परिणाम
कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय के उत्तीर्ण छात्रों का प्रतिशत 96.09, कला संकाय का परीक्षा परिणाम 84.05 प्रतिशत, वाणिज्य संकाय का 90.42 प्रतिशत और व्यवसाय पाठ्यक्रम का परीक्षा परिणाम 89.25 प्रतिशत रहा। कुल 154 विषयों में से 23 विषयों का परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
विभागीय मंडल के अनुसार परीक्षा परिणाम
कोकण: 96.01 प्रतिशत, पुणे विभाग: 93.34 प्रतिशत, नागपुर विभाग: 90.35 प्रतिशत, औरंगाबाद विभाग: 91 .85 प्रतिशत, कोल्हापुर विभाग: 93.28 प्रतिशत, अमरावती विभाग: 92.75 प्रतिशत, नाशिक विभाग: 91.66 प्रतिशत, लातूर विभाग: 90.37 प्रतिशत, मुंबई विभाग: 88.13 प्रतिशत
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Thu, May 25, 2023, 07:59