Aditi Rao Hydari Cannes 2023 Look: बॉलीवुड में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) उन एक्ट्रेस में से एक हैं जो अपने हर आउटफिट से फैंस को मदहोश कर जाती हैं. ट्रेडिशनल आउटफिट तो उनपर फिट बैठता ही है साथ ही वेस्टर्न आउटफिट (western outfit) में भी अपनी सिम्प्लिसिटी से फैंस का दिल जीतती नजर आ रही हैं.
एक्ट्रेस पहले भी कान्स में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुकी हैं और अब वे एक बार फिर से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं. उन्होंने हाल ही में कान्स से अपने अपीयरेंस की पहली झलक फैंस संग शेयर की जिसपर फैंस खूब रिएक्ट करते नजर आ रहे हैं.
अदिति इन फोटोज में ब्लू फ्लार्ड स्ट्रैपलेस गाउन में नजर आ रही हैं. डायमंड ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को कम्प्लीट किया है. फोटोज में वे मिनिमल मेकअप में हैं और उन्होंने अपने बालों को भी खुला रखा है.
फोटोज के साथ अदिति ने कैप्शन में लिखा- 'इस रंग को डक एग ब्लू कलर कहते हैं. @lorealparis में फिर से वापसी कर अच्छा महसूस कर रही हूं.' अदिति की इन फोटोज पर फैंस के कमेंट आ रहे हैं.
एक शख्स ने लिखा- आप एकदम परी की तरह लग रही हैं. एक दूसरे शख्स ने लिखा- मैं तो ये तस्वीर देखकर मर ही गया.
एक अन्य यूजर बोला- आप दुनिया की सबसे विनम्र और अच्छी शख्सियत हैं. मैं वाकई में आपकी बहुत बड़ी फैन हूं.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya Thu, May 25, 2023, 12:01