चुनाव की तैयारी में लग जाने का निर्देश
मुंबई। मुंबई मनपा सहित लोकसभा और विधानसभा का चुनाव (assembly elections) की तारीख भले ही घोषित नहीं हुई है लेकिन राज्य की सत्ताधारी और विपक्षी दल दोनों चुनाव के मूड में आ गई है.इसी कड़ी में चुनाव की तैयारियों के बीच सभी पार्टियां अपने-अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठके लेना शुरू कर दिया है.बुधवार को शिवसेना भवन में पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सभी जिला और संपर्क प्रमुख की बैठक बुलाई। इस बैठक में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सभी जिला और सम्पर्क प्रमुखों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया।इसके साथ -साथ उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा और शिवसेना के नीतियों को जन -जन तक पहुंचाने के लिए कहा.ठाकरे ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य में मुंबई मनपा सहित लोकसभा और विधानसभा का चुनाव कभी भी हो सकता है इसलिए चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाइए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उद्धव ठाकरे ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि सीट बंटवारे पर महाविकास आघाडी के साथ चर्चा होती रहेगी अपने दमपर चुनाव लड़ने की तैयारी करें कांग्रेस -राकांपा के साथ गठबंधन होगा की नहीं इस पर ध्यान देने की बजाय स्वतंत्र लड़ने के दृष्टि से चुनाव की तैयारी में लग जाइए।
सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को जन -जन तक पहुंचाए
उध्दव ठाकरे के अध्यक्षता में हुई शिवसेना भवन में जिला और सम्पर्क प्रमुखों की बैठक में सत्ता संघर्ष मामले में सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) के आए फैसले को लेकर पार्टी के पदाधिकारियों में जो भ्रम था उसे दूर किया गया.ठाकरे ने पार्टी के पदाधिकारियों से कहा कि न्यायालय के आए फैसले को जन -जन तक पहुंचा जाए ताकि सत्ताधारी पार्टी भाजपा का असली चेहरा लोगो को मालूम पड़ सके.उध्दव ठाकरे ने कहा कि राज्य में मनपा सहित लोकसभा और विधानसभा का कभी भी चुनाव हो सकता है इसलिए चुनाव की तैयारी में लग जाइए। शिवसेना शिंदे गुट और भाजपा नतीजों को लेकर भ्रम पैदा कर रही है. इसलिए इस फैसले के सकारात्मक पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जिला प्रमुखों को दी गई है.
18 जून को वर्ली के एनएससीआई में पदाधिकारियों की बैठक
आगामी चुनाव की तैयारियों के बीच आगामी 18 जून को वर्ली के एनएससीआई ग्राउंड (NSCI Ground) में शिवसेना ( यूबीटी) के पदाधिकारियों की भव्य सभा का आयोजन किया गया है.जबकि एक दिन बाद हर साल की तरह षणमुखानंद हाल में 19 जून को शिवसेना के स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया है। दो दिन लगातार शिवसेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की होने वाली वाले कार्यक्रम में आगामी चुनाव को लेकर उनमे जोश भरने का काम किया जाएगा।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ली में होने वाले पदाधिकारियों की बैठक में आगामी मुंबई मनपा सहित अन्य मनपा चुनाव पर फोकस किया जाएगा। कर्नाटक में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद यहां महाराष्ट्र में भी महा विकास आघाडी में जीत की उम्मीद मिली है. इसके लिए महाविकास अघाड़ी ने चुनाव के मद्देनजर कमर कसनी शुरू कर दी है। उसी के तहत बीते रविवार को सिल्वर ओक आवास पर महाविकास अघाड़ी की बैठक हुई और बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ने का निर्णय लिया गया.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Wed, May 17, 2023, 07:49