मुंबई। खुदरा महंगाई (retail inflation) दर में गिरावट आई है. नए वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.70 फीसदी (Inflation rate reduced to 4.70 percent) पर जा पहुंची है जो मार्च 2023 में 5.66 फीसदी रही थी. ये लगातार तीसरा महीना जब महंगाई दर में कमी आई है और ये 18 महीने के निचले स्तर पर जा पहुंची है. इस दौरान खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी गिरावट आई है. खाद्य महंगाई दर 4 फीसदी से नीचे घटकर 3.84 फीसदी पर आ गई है जो मार्च 2023 में 4.79 फीसदी पर रही थी.
खुदरा महंगाई दर आरबीआई (RBI) के टोलरेंस बैंड के भीतर बना हुआ है. आरबीआई ने महंगाई दर का टोलरेंस बैंड के अपर लेवल 6 फीसदी से काफी नीचे आ चुकी है. जून महीने में 6 से 8 जून तक आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक होगी. 8 जून को आरबीआई अपने एमपीसी बैठक के फैसले का एलान करेगा. अगर महंगाई के मोर्चे पर सब ठीक रहा तो सस्ते कर्ज की उम्मीद की जा सकती है।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Fri, May 12, 2023, 08:20