नई दिल्ली: एमएस धोनी(MS Dhoni) वैसे तो ये एक खिलाड़ी का नाम है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान की पहचान है ये नाम. लेकिन, IPL 2023 में सिर्फ यही एक धोनी नहीं हैं, जो खेल रहे हैं बल्कि इस एक धोनी के अलावे भी धोनी हैं. वो सबके सब मैच पलट रहे हैं. अपने दम पर टीम को जीत दिला रहे हैं.
अब एक धोनी के नाम और काम से तो सब वाकिफ हैं. लेकिन, पांच-पांच धोनी. जाहिर है ये बात आपके हलक के नीचे नहीं उतरी होगी. तो इसके लिए आपको धोनी नाम का मतलब समझना होगा, तभी उन सारे धोनी के बारे में जान सकते हैं.
धोनी मतलब मैच फिनिशर(Dhoni means match finisher)
धोनी नाम तो कैप्टन कूल का है ही लेकिन इस धोनी की असली पहचान रही है उसका मैच को खत्म करना. वो मैच विनर हैं, मैच फिनिशर हैं. सालों से इसी के लिए जाने गए हैं धोनी. आज भी जाने जाते हैं. बस इसी तर्ज पर हम कह रहे हैं कि मैच फिनिशर वाली पहचान रखने वाले धोनी की तरह खिलाड़ी IPL 2023 की 5 और टीमों में भी हैं, जो मैच खत्म कर रहे हैं.
रिंकू सिंह(Rinku Singh): छोटा कद जरूर है पर इस खिलाड़ी में दम बड़ा है. मैच में हालात जैसे भी हों फर्क नहीं पड़ता, रिंकू सिंह जब तक पिच पर खड़े हैं, जीत संभव है. IPL 2023 में उन्होंने ऐसा करके दिखाया है. अब तक खेले 5 मैचों में वो KKR के लिए 162 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट और 58 की औसत से 174 रन फोड़ चुके हैं. इस तरह वो हैं अपनी टीम के धोनी.
राहुल तेवतिया(Rahul Tewatia): ये भी कद में छोटे हैं लेकिन ये भी विरोधी को घाव देने में उस्ताद है. अपनी टीम के लिए मैच फिनिश करना जानते हैं. पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस के लिए इन्होंने आखिरी ओवर में खेल खत्म किया. इस तरह ये भी हैं अपनी टीम यानी गुजरात टाइटंस के धोनी.
मार्कस स्टोइनिस(Marcus Stoinis): IPL 2023 में इनका 150 वाला स्ट्राइक रेट बताने को काफी है कि ये इस टीम के मध्यक्रम की ना सिर्फ ताकत हैं बल्कि धोनी जैसे फिनिशर भी है. इन्होंने अब तक टूर्नामेंट में 82 गेंदों पर 123 रन ठोके हैं.
शिमरोन हेटमायर(Shimron Hetmyer): राजस्थान रॉयल्स की टीम में इकलौते यही हैं जिनका बैटिंग औसत 180 क्या 183 से भी ज्यादा है. वहीं स्ट्राइक रेट 185 के करीब का है. हेटमायर अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 15 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी है. और, ये सारी वजहें उन्हें राजस्थान रॉयल्स का धोनी बनाती है.
शाहरुख खान(Shahrukh Khan): पंजाब किंग्स के लिए शाहरुख खान ने ज्यादा रन नहीं बनाए. लेकिन उनका 182 से ज्यादा का स्ट्राइक रेट सबसे तगड़ा है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Apr 18 , 2023, 03:28 AM