कहा- वो मुंबई से है इसलिए तुम बोल रहे हो
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2023 काफी अहम है. इस साल भारत की मेजबानी में अक्टूबर और नवंबर में वनडे विश्व कप खेला जाना है. भारत ने 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इस बार घर में खेलते हुए भारत ये काम कर देगा. इस विश्व कप के लिए टीम क्या हो इसके लिए एक्सपर्ट की अलग-अलग राय है. भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) भी विश्व कप के लिए टीम को लेकर अपनी राय रख रहे थे लेकिन पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikkanth) ने एक बात से उनकी बोलती बंद कर दी.
भारत के लिए हालांकि चिंताएं कम नहीं हैं.टीम इंडिया के कई खिलाड़ी इस समय चोटों से जूझ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह पीठ की समस्या से परेशान हैं. बीसीसीआई पूरी कोशिश में है कि उनको विश्व कप तक ठीक कर सके लेकिन इस बारे में कुछ भी पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता. श्रेयस अय्यर को भी मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोट लग गई थी.
श्रीकांत ने की मांजरेकर की बोलती बंद
भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत इस समय आईपीएल-2023 में कॉमेंट्री कर रहे हैं. स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में भारत के पूर्व ओपनर श्रीकांत और संजय मांजरेकर से विश्व कप के लिए उनकी संभावित टीम चुनने को कहा गया.ऐसे में अपने मुखर रवैये के लिए मशहूर श्रीकांत ने मांजरेकर को घेर लिया. जब श्रीकांत ने अपनी टीम चुनी तो मांजरेकर ने कहा कि प्लेइंग-11 में शार्दुल ठाकुर भी एक विकल्प हो सकते हैं.
यहां श्रीकांत ने मांजरेकर के सुझाव को नकारा और कहा कि यहां अर्शदीप हो सकते हैं.उन्होंने कहा कि ठाकुर विकेट ले सकते हैं लेकिन एक ओवर में 12 रन भी दे सकते हैं. फिर श्रीकांत ने मांजरेकर से कहा कि वह ठाकुर का नाम इसलिए ले रहे हैं क्योंकि वह मुंबई से हैं. श्रीकांत की बात सुनकर मांजरेकर और युसूफ पठान हैरान से रह गए.
ठाकुर ने लुटाए रन
ठाकुर के अगर आईपीएल के आंकड़े देखे जाएं तो उन्होंने अभी तक 77 मैच खेले हैं और 83 विकेट लिए हैं. लेकिन इस दौरान उनका इकॉनमी 9.07 का रहा है और औसत 28.89 का रहा है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 1586 रन लुटाए हैं.
रोहित करेंगे कमाल
भारत ने अपना पिछला विश्व कप 2011 में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में जीता था. इसके बाद टीम इंडिया 2015 और 2019 में खेले गए वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन जीत हासिल नहीं कर सकी थी.इस बार टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. रोहित का बतौर कप्तान ये पहला वनडे विश्व कप होगा. उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में टीम की कप्तानी की थी लेकिन सेमीफाइनल से आगे भारत को ले जा नहीं पाए थे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 08 , 2023, 05:12 AM