IPL में नहीं मिला मौका, अब KKR-RCB मैच से पहले शतक ठोका

Thu, Apr 06 , 2023, 05:17 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

कोलकाता से 300 km दूर टीम को बचाया
मीरपुरः
टी20 वर्ल्ड कप में 200 से ज्यादा रन. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धुआंधार 71 रन. फिर भी आईपीएल 2023 (IPL 2023) की नीलामी में जब नाम आया तो किसी टीम ने इंटरेस्ट नहीं दिखाया. फिर जब पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान आईपीएल में लगा हुआ है तो उसके बीच ही एक जबरदस्त शतक. आयरलैंड के युवा बल्लेबाज लॉरकन टकर (lorcan tucker) ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है. वो भी कोलकाता से सिर्फ 300 किलोमीटर दूर. उसी दिन जब कोलकाता के ईडन गार्डन्स में केकेआर और आरसीबी की टक्कर होने वाली है.
इस दिनों सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में क्रिकेट के चाहने वालों पर आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है. इंटरनेशनल क्रिकेट के कई बड़े नाम इस टूर्नामेंट का हिस्सा हैं. वहीं कई ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्हें मौका नहीं मिल पाया. आयरलैंड के लॉरकन टकर भी आईपीएल में नहीं पहुंच सके हैं. ऐसे में वह अपनी टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और यहां उन्होंने कमाल कर दिया है.
टेस्ट डेब्यू पर ठोका शतक
पहली बार टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश का दौरा कर रही आयरलैंड की टीम (ireland team) मुश्किल हालात में फंसी थी. ऐसे में उसे बचाने की जिम्मेदारी उठाई 26 साल के टकर ने. आयरलैंड की वनडे और टी20 टीम का अहम हिस्सा बन चुके टकर इस मुकाबले से अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं और इस डेब्यू में ही उन्होंने एक जबरदस्त और अहम शतक ठोक दिया.
मीरपुर में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार 6 अप्रैल को टकर ने आयरलैंड की दूसरी पारी में सातवें नंबर पर आकर बेहतरीन सेंचुरी ठोक दी. इस तरह वह टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले आयरलैंड के दूसरे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले ये कमाल केविन ओ’ब्रायन ने 2018 में किया था.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A masterful knock comes to an end.<br><br>Tucker goes but the partnership of 111 is Ireland&#39;s second best-ever in Tests

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups