इंडियन प्रीमयर लीग 16 (Indian Premier League 16) का आठवां मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (sanju samson) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. आपको बता दें कि पंजाब किंग्स ने पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को सात रनों से हरा दिया था. वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) को 72 रनों से बुरी तरह से पटखनी दी थी. ऐसे में ये दोनों ही टीमें आज का मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी. गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं. पिच पर ओस हो सकती है. ऐसे में हम पहले गेंदबाजी कर इसका फायदा उठाना चाहते हैं. प्लेयर्स यहां के कंडिशन्स में ढल गए हैं. हम पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही खेलना चाहते हैं.’ वहीं, टॉस हारने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी ही करते. हमें पता है बाद में ओस होगी. राजस्थान रॉयल्स अच्छी टीम है. हम भी पिछले मैच की प्लेइंग 11 के साथ ही मैदान पर उतरेंगे.’
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
राजस्थान रॉयल्स में जॉश बटलर, जेसन होलडर, ट्रेंट बोल्ट, शिमरॉन हेटमायर राजस्थान रॉयल्स के ओवरसीज प्लेयर हैं. वहीं, सैम करन, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, नाथन एलिस पंजाब किंग्स के ओवरसीज प्लेयर हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Apr 05 , 2023, 07:40 AM