Hardik Pandya Statement: गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ आईपीएल मैच में 6 विकेट से जीत के बाद बड़ा ऐलान किया है. हार्दिक पांड्या के मुताबिक 21 साल का एक घातक बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलेगा. हार्दिक पांड्या का मानना है कि गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन अगले दो साल में फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ भारतीय टीम (Indian team) के लिए भी ‘शानदार प्रदर्शन’ करेंगे. बता दें कि हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में कप्तानी करते हैं. ऐसे में वह जल्द ही भारत की टी20 टीम में साई सुदर्शन की वापसी करवा सकते हैं.
हार्दिक पांड्या ने कर दिया बड़ा ऐलान
'मैन ऑफ द मैच' साई सुदर्शन ('Man of the match' Sai Sudarshan) ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 48 गेंदों में 62 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे गत चैम्पियन गुजरात ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. गुजरात ने दिल्ली को आठ विकेट पर 162 रनों पर रोकने के बाद 11 गेंद शेष रहते छह विकेट से मैच जीता. मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘वह (साई सुदर्शन) शानदार बल्लेबाजी कर रहा है. इसका श्रेय उसके साथ टीम के सहयोगी सदस्यों को भी जाता है. पिछले 15 दिनों में उसने काफी बल्लेबाजी (अभ्यास) किया है. यह उसकी कड़ी मेहनत का परिणाम है.’
टीम इंडिया के लिए खेलेगा 21 साल का ये घातक बल्लेबाज
कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘अगर मैं गलत साबित नहीं हुआ तो वह दो साल में, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट और अंततः भारत के लिए कुछ अच्छा करेगा.’ गुजरात की टीम ने पावरप्ले में 54 रन के स्कोर तक शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या और ऋद्धिमान साहा के विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सुदर्शन ने सूझबूझ से एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिला दी. कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, ‘मैच में हमारी शुरुआत काफी रोचक हुई. हमें पता ही नहीं चल रहा था कि हो क्या रहा है. हमने पावरप्ले में 15-20 रन ज्यादा दे दिए, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी वापसी की.’
टीम इंडिया में मिलने वाली है एंट्री
विजय शंकर और डेविड मिलर के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कर टीम को जीत दिलाने वाले सुदर्शन ने कहा, ‘मैं पहली बार इस मंच पर हूं और थोड़ा नर्वस हूं. मैं थोड़ा दबाव में था और गेंद भी नीचे रह रही थी. मैं मैच को आखिर तक ले जाना चाहता था.’ दिल्ली की यह दो मैचों में दूसरी हार थी और टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने इसका ठीकरा यहां की परिस्थितियों पर फोड़ा. वॉर्नर ने कहा, ‘मैंने जितना सोचा था , शुरुआत में गेंद उससे काफी ज्यादा स्विंग हुई. पावरप्ले में विकेट गंवाने से दबाव बनता है. उन्होंने (गुजरात) ने यह दिखाया कि किस तरह से परिस्थितियों इससे हमें सीख मिली है.’ ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘इस मैदान पर छह और मैच खेलेंगे. हम स्विंग से बेहतर तरीके से निपटेंगे. हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की. हम काफी समय तक इस मैच में बने हुए थे लेकिन सुदर्शन ने काफ़ी बढ़िया बल्लेबाजी की.’



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Apr 05 , 2023, 11:45 AM