ठोक चुका है 45 शतक, पिछले मैच में बैठा था बाहर
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL2023) का आठवां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (Rajasthan Royals and Punjab Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. पंजाब में केकेआर पर जीत दर्ज की थी, तो वहीं राजस्थान ने हैदराबाद (Rajasthan defeated Hyderabad ) को बुरी तरह हराया था. आज 4 अप्रैल का यह मुकाबला गुवाहाटी के बरसपारा स्टेडियम में खेला जाएगा. रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने पिछले मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन बनाने वाले खिलाड़ी को मौका नहीं दिया था. क्या आज इस दिग्गज को मौका मिल सकेगा?
हम बात कर रहे इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट के बार में. जो रूट को आईपीएल में अभी तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. रूट ने अपने करियर में 18 हजार से भी ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट में 10948 , वनडे में 6207 तो वहीं टी20 में 893 रन बनाए हैं. इन तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर उनके नाम 45 शतक हैं.
ऑक्शन में नहीं मिल रहा था कोई खरीददार
जो रूट को आईपीएल ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिल रहा था. पहले राउंड में उनपर किसी भी टीम ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने अगले राउंड में सिर्फ 1 करोड़ रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा. जो रूट पहली बार आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा थे.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Apr 05 , 2023, 10:47 AM