ऋतिक रोशन और सबा आजाद (Saba Azad) पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट करने की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों को कई बार पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साथ देखा जा चुका है। यही नहीं, बल्कि सबा आजाद ने ऋतिक और उनके कजिन के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेशन में भी हिस्सा लिया था। सबा और ऋतिक, दोनों ही एक दूसरे के सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट करने को लेकर काफी एक्टिव रहते हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सबा आजाद के पेयर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। फैंस ने इनकी जोड़ी को ग्रीन सिग्नल (green signal) दिखाया है। हालांकि, दोनों की तरफ से एक दूसरे को डेट करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन इनकी कई तस्वीरों ने अब तक सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। ऐसी ही कुछ फोटो सिंगर-एक्टर सबा आजाद ने शेयर की है, जिसे देखने के बाद हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा। सबा आजाद ने साड़ी में अपने फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सिल्वर शिमरी साड़ी में सबा बला की खूबसूरत लग रही हैं। एक तस्वीर में उन्हें बालों से खेलते देखा जा सकता है, तो दूसरे में उन्होंने कैमरे के सामने किलर पोज दिया है। यह पहली बार है जब फैंस ने सबा को इस देसी अवतार में देखा हो।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Sat, Mar 25, 2023, 07:24