जहीर खान ने टीम इंडिया को दी कड़ी चेतावनी

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sat, Mar 25, 2023, 07:02



बोले- 2019 विश्व कप से पहले भी हमारी हालत कुछ ऐसी ही थी
मुंबई।
 पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (zaheer khan) का मानना है कि श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) समेत कई खिलाड़ियों की चोट और लगातार तीन वनडे में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की असफलताओं ने एक बार फिर टीम इंडिया को 2019 वनडे विश्व कप की नाव पर ला खड़ा किया है। चार साल पहले भी टीम इंडिया नंबर चार पोजिशन पर बैटिंग के लिए स्थायी बल्लेबाज खोजने के लिए संघर्ष कर रहा था। यह एक कारण था कि टीम 2019 विश्व कप टूर्नामेंट के सेमीफाइनल के बाद आगे नहीं बढ़ सकी। वनडे विश्व कप (World Cup) इस बार भारत में हो रहा है और जहीर को लगता है कि मेजबान टीम को नंबर चार को लेकर फिर से विचार करने की जरूरत है।
सूर्यकुमार यादव से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें थीं। भारत के नियमित नंबर-चार श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद सूर्यकुमार को मौका दिया गया था। हालांकि, वह सफल नहीं हो सके और वनडे सीरीज में लगातार तीन गोल्डन डक बनाए। इससे एकबार फिर इस बैटिंग पोजिशन को लेकर टीम इंडिया में परेशानियां खड़ी हो गई हैं। श्रेयस फिलहाल चोटिल हैं और उनके हाल-फिलहाल में वापसी की संभावनाएं बेहद कम हैं। ऐसे में किसी खिलाड़ी को इस रोल में जमना पड़ेगा।
जहीर ने कहा- यह बल्लेबाजी (batting) क्रम कुछ ऐसा है जिस पर टीम मैनेजमेंट को निश्चित रूप से फिर से विचार करना होगा। टीम मैनेजमेंट को फिर से नंबर चार पर विकल्प का पता लगाना होगा। यह कुछ ऐसा था जिस पर 2019 विश्व कप के लिए भी चर्चा हुई थी। हम चार साल बाद भी इसी बारे में बात कर रहे हैं। हम अब एक ही नांव में हैं। मैं समझता हूं कि श्रेयस अय्यर आपका नियमित नंबर बल्लेबाज है। आप श्रेयस को उस भूमिका और उस जिम्मेदारी को लेते हुए देख रहे हैं, लेकिन अगर वह अभी लंबे समय तक चोटिल रहते हैं तो आपको इसका जवाब खोजना होगा।
खराब प्रदर्शन के बावजूद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार का समर्थन किया था। रोहित ने कहा- उन्होंने इस सीरीज में तीन मैचों में केवल तीन गेंदें खेलीं। मुझे नहीं पता कि इस पर कितना गौर करना है। ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने तीन अच्छी गेंदें खेलीं। वह जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। वह स्पिन को बहुत अच्छी तरह से खेलता है। हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है। इसलिए हमने उन्हें तीसरे वनडे में टीम में रखा और अंतिम 15-20 ओवरों के लिए वह भूमिका दी जहां वह अपना खेल खेल सके, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यह किसी के भी साथ हो सकता है।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे