Korean and Japanese Beauty: लोग ब्यटी को मेनटेन रखने के लिए तरह-तरह की चीजें आजमाते हैं. घरेलु नुस्खों से लेकर ब्यूटी ट्रीटमेंट तक, तमाम ऐसी चीजें हैं जिसको लोग फॉलो करते हैं. जब से लोगों को कोरियन ब्यूटी के बारे में पता चला है, लोग इसी ट्रेंड को अपना रहे हैं. लेकिन K Beauty के अलावा J Beauty भी है, जिसे जापान की ब्यूटी के तौर पर जाना जाता है. ये दोनों ही दुनिया के मोस्ट पॉपुलर ट्रेंड्स में माने जाते हैं.
आज हम यहां आपको कोरियन और जापानी ब्यूटी के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि कौन सा ब्यूटी ट्रेंड ज्यादा फायदेमंद है.
कोरियन ब्यूटी
के-ब्यूटी को कोरियाई ब्यूटी के नाम से जाना जाता है. के ब्यूटी दक्षिण कोरिया के स्किनकेयर और मेकअप प्रोडक्ट्स के बारे में है. बता दें कि अब दुनियाभर में के ब्यूटी के प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल में लाया जा रहा है. के-ब्यूटी की मुख्य विशेषताओं में 10-स्टेप स्किनकेयर रूटीन है, जो ग्लोइंग और रफ स्किन में इस्तेमाल के लिए जानी जाती हैं. के-ब्यूटी अपने शीट मास्क के लिए भी जानी जाता है, जो अलग-अलग तरह के नरिशिंग तत्वों में भिगोए जाते हैं, जिससे त्वचा को ग्लो मिलने के साथ-साथ हाइड्रेट रहती है.
जापानी ब्यूटी
जे-ब्यूटी को ही जापानी ब्यूटी के तौर पर जाना जाता है. जापानी ब्यूटी हेल्दी स्किन पर ज्यादा जोर देती है. के-ब्यूटी में जहां कई स्टेप्स और त्वचा की हाइड्रेशन पर ध्यान दिया जाता है तो वहीं जे-ब्यूटी में क्वालिटी पर जोर दिया जाता है. बहुत सारे उत्पादों का उपयोग करने के बजाय, जे-ब्यूटी कुछ प्रमुख उत्पादों को इस्तेमाल करने पर जोर देती है. उदाहरण के लिए, एक अलग मेकअप रिमूवर और फेशियल क्लींजर का उपयोग करने के बजाय जे-ब्यूटी एक ही क्लींजिंग ऑयल (cleansing oil) के उपयोग को प्रोत्साहित करती है जो प्रभावी रूप से मेकअप को हटाता है और त्वचा को साफ करता है.
आपके लिए कौन सा फायदेमंद?
कोरियन ब्यूटी में जहां अलग-अलग प्रोडक्ट्स को फॉलो किया जाता है. वहीं, जापानी ब्यूटी में एक ही तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स पर जोर दिया जाता है. जाहिर सी बात है कई बार हमारी स्किन पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बुरा असर पड़ सकता है. इसलिए जे ब्यूटी स्किन केयर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Sat, Mar 25, 2023, 06:49