सिद्धार्थ मल्होत्रा को मिला अवॉर्ड तो वाइफ कियारा आडवाणी को कर दिया डेडिकेट

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sat, Mar 25, 2023, 06:34



Kiara Advani Share Video: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की शादी साल 2023 की शुरुआत में चर्चा में बनी रही. इस रॉयल वेडिंग की फोटोज भी खूब वायरल हुईं. अब इंडस्ट्री के ये पावर कपल वर्क फ्रंट पर एक्टिव हो गए हैं. हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक अवॉर्ड फंक्शन (award function) में सम्मानित किया गया. अवॉर्ड रिसीव करने के बाद उन्होंने स्पीच भी दी जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें उन्होंने अपनी वाइफ कियारा आडवाणी का भी जिक्र किया.

सिद्धार्थ ने लिया कियारा का नाम
कियारा ने अपने इंस्टा स्टोरी पर सिद्धार्थ का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे अवॉर्ड लेने के बाद स्पीच देते नजर आ रहे हैं. बेस्ट स्टाइल आइकन का अवॉर्ड हासिल करने के बाद वे कह रहे हैं कि- शादी के बाद ये दरअसल मेरा दूसरा अवॉर्ड है. पहला वाला एक्टिंग के लिए था और दूसरा वाला स्टाइल के लिए है. तो मुझे ऐसा लगता है कि मेरी पत्नी इस बात से खुश होगी. उसके पास एक अच्छा एक्टर है तो बहुत ज्यादा स्टाइलिश भी है. ये अवॉर्ड उसे जाता है और हर उस स्टाइलिस्ट्स और डिजाइनर्स को जाता है जो मुझे कूल बनाने में हेल्प करते हैं.
कियारा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- ‘इस शख्स के पास मेरा पूरा दिल है.’ कियारा और सिद्धार्थ के बीच शेरशाह फिल्म (sher shah movie) की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं. सिद्धार्थ के लिए फिल्म काफी लकी साबित हुई. उन्हें इस फिल्म के जरिए अपने जीवन का प्यार मिल गया और साथ ही उनके करियर ने भी ऊंची उड़ान पकड़ ली.

दोनों के पास हैं प्रोजेक्ट
वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली फिल्म मिशन मजनू थी. इसके अलावा मौजूदा समय में वे योद्धा फिल्म का हिस्सा हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ की ये फिल्म इसी साल रिलीज हो सकती है. वहीं कियारा आडवाणी की बात करें तो वे मौजूदा समय में दो फिल्मों का हिस्सा हैं. वे साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म RC 15 में नजर आएंगी. इसके अलावा वे सत्यप्रेम की कथा का भी हिस्सा हैं.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार

ताजा खबरे