उमेश हत्याकांड को एक महीना: दो एनकाउंटर, एक दर्जन गिरफ्तारी

Sat, Mar 25, 2023, 05:44

Source : Hamara Mahanagar Desk

अतीक की पत्नी-बेटा, दो गुर्गे अब तक गिरफ्त से दूर
नयी दिल्ली।
उमेशपाल हत्याकांड (umeshpal murder case) को शुक्रवार को एक महीने पूरे हो गए हैं। प्रयागराज में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस को अब तक बड़ी कामयाबी नहीं मिल पाई है। हत्याकांड के बाद पुलिस ने सात नामजद लोगों के साथ ही अज्ञात और अतीक (Atiq) के अन्य करीबियों के नाम से कुल नौ आरोपी बनाए गए थे। 
सात नामजद आरोपियों में से दो अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ (ashraf) पहले से ही जेल में थे। इनके अलावा जिन पांच लोगों के नाम एफआईआर में थे उनमें से अब तक एक की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि, पुलिस अब करीब एक दर्जन गिरफ्तारियां कर चुकी है। इसके साथ ही दो शूटर पुलिस एनकाउंटर (police encounter) में ढेर हो चुके हैं। हत्याकांड में आरोपी बनाए गए अतीक समेत उसके कई करीबियों के घरों पर बुलडोजर की कार्रवाई भी हुई है।  
आइये जानते हैं इस हत्याकांड के बाद अब तक क्या-क्या हुआ? मामले में आरोपी किसे बनाया गया? पुलिस ने अब तक किन आरोपियों को गिरफ्तार किया? कितने के घरों पर बुलडोजर चले?
24 फरवरी के दिन क्या हुआ था? 
2005 में हुई विधायक राजू पाल (Raju Pal) की हत्या के मामले में उमेश पाल मुख्य गवाह थे। 24 फरवरी शुक्रवार को करीब साढ़े चार बजे उमेश कार से वापस सुलेमसराय, धूमनगंज स्थित अपने घर के लिए चल दिए। जैसे ही गेट पर गाड़ी रोककर उमेश उतरे, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। उमेश गोली लगने से गिरने के बाद उठकर घर के भीतर भागे। साथ में उनकी सुरक्षा में लगे दोनों सिपाही भी उन्हें बचाने के लिए घर के अंदर भागे। लेकिन, हमलावरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए घर के अंदर घुसकर स्वचालित हथियारों से लगातार गोलियां बरसाईं। इस दौरान बदमाशों ने बम भी चलाए। बम और गोलियों की बौछार से इलाका थर्रा गया। हमलावर वहां से फरार हो गए। उमेश पाल, सिपाही संदीप और राघवेंद्र लहूलुहान पड़े थे। 
तीनों को एसआरएन हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने करीब एक घंटे बाद उमेश पाल को मृत घोषित कर दिया गया। आजमगढ़ निवासी सुरक्षागार्ड संदीप निषाद की भी अस्पताल में मृत्यु हो गई। शुक्रवार रात में ही पुलिस ने माफिया अतीक के दो नाबालिग बेटों को घर से हिरासत में लिया।
मामले में नामजद आरोपी किसे बनाया गया?
हत्याकांड के अगले दिन 25 फरवरी को माफिया अतीक के साथ ही कई के शूटरों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई। उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने माफिया अतीक अहमद, उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन, बरेली जेल में बंद भाई पूर्व विधायक अशरफ, मोहम्मद मुस्लिम, गुलाम, अतीक के बेटों और अतीक के अन्य सहयोगियों के खिलाफ साजिश, हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में धूमनगंज थाने में मामला दर्ज कराया। तहरीर पर पुलिस ने धारा 147, 148, 149, 302, 307, 120बी, 506, 34, विस्फोटक अधिनियम 1908 (3), आपराधिक कानून संशोधन अधिनियम 1932 (7) के तहत मुकदमा दर्ज किया था।
अतीक की पत्नी-बेटा अब तक पुलिस गिरफ्त से दूर
हत्याकांड में पहला नामजद आरोपी माफिया अतीक अहमद (Mafia Ateeq Ahmed) घटना से पहले से ही जेल में बंद है। हालांकि, पुलिस जेल में ही अतीक से पूछताछ कर रही है। अतीक का भाई अशरफ भी घटना से पहले से बरेली जेल में बंद है। अतीक की पत्नी पत्नी शाइस्ता परवीन घटना के बाद से ही फरार है और अब तक उसका कोई सुराग पुलिस के हाथों नहीं लग सका। शाइस्ता के साथ ही मोहम्मद मुस्लिम और गुलाम के नाम भी एफआईआर में थे। ये सभी भी अब तक फरार हैं। वारदात में शामिल रहा अतीक का बेटे असद को भी पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी है।

Latest Updates

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups