संग्रीला सोसाइटी द्वारा बंद  किया  लोगो का रास्ता

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sun, Mar 19, 2023, 07:10



सड़क पर उतरे लोग
मुंबई।
 साकीनाका 90फीट रोड (Sakinaka 90feet Road) महात्मा फुले नगर स्थित  संग्रीला सोसाइटी (Sangrila Society) द्वारा पास की झोपड़ पट्टी में रहने वाले रहीवासियों का रास्ता बंद कर दिया गया है। सोसायटी द्वारा रास्ता बंद कीए जाने के खिलाफ रविवार को रहीवासियो ने सड़क पर उतरकर आंदोलन (Agitation) किया।
इस आंदोलन में मदीना वेलफेयर सोसाइटी सहित सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी जान मोहम्मद सोसायटी के लोग शामिल हुए थे। रास्ता  बंद किए जाने से परेशान रहीवासियो  का कहना है कि संग्रीला सोसाइटी ने 2008 में बीएमसी को लिखित दिया था कि रिजर्व जंगे एफ ३२३ और गार्डन नंबर १८३०कि  पीछे बसे हुए रह वासियों को आने जाने के लिए हम इस रास्ता को दे रहे हैं लेकिन बरसों बीत जाने के बाद आज इस सोसाइटी में हजारों की संख्या में बसे हुए वहां के नागरिकों को सोसाइटी के रास्ते से आने-जाने पर प्रतिबंध लगा रहा है सोसायटी के रहने वाले  गुलाम अजीज काजी एलिसा मोहम्मद हनीफ सेख जुल्फिकार अली काजी  जान मुहम्मद बोर्डी के साथ हजारों की संख्या में लोग संग्रिला सोसायटी के किलाफ मीडिया के सामने सोसायटी दो वारा किये जारहे अत्याचार के खिलाफ विरोध जताया इस मौके पर मोहम्मद गुलाम काजी ने कहा कि अपने रस्ते के मांग करने पर सोसायटी डोवरा मारने पीटने की धमकियां मिल रही है जिसकी शिकायत हम पुलिस स्टेशन में करने गए तो पुलिस दोवारा हमे ही धमकाया जरहा है मीडिया के सामने  महात्मा फुले नगर के मदीना सोसायटी सरस्वती सोसायटी के लोगो ने कहा कि हमे मीडिया दोवारा हमारी आवाज को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री तक हमारी आवाज को किरीपाकर पहुंचाया जाय ताकि हमे इंसाफ मिल सके इस मौके पर हजारों की संख्या में अस्थानीय लोग उपस्थित होकर सोसायटी दोवारा किए जारहे अत्याचार व बंद किए जारहे रस्ते के खिलाफ आवाज उठाई।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार