बॉटलनेक हटाकर सड़क को किया गया चौड़ा
मुंबई। अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड (Andheri Ghatkopar Link Road) पर रोज होने वाली दुर्घटना और ग्रीन स्पेस (green space) की समस्या दूर करने में मनपा कामयाब हुई है। इस परिसर में बॉटल नेक हटाकर युनिक लेन तैयार किया गया जिससे ट्रैफिक की समस्या तो दूर ही हुई होने वाली दुर्घटनाओं पर भी लगाम लगाने में कामयाबी हाथ लगी ।
बता दे कि अंधेरी घाटकोपर लिंक रोड पर ट्रैफिक की बड़ी समस्या है। खासकर टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग (Times Square Building) से साई विहार होटल तक फुटपाथ के किनारे अवैध कब्जा होने के कारण बॉटल नेक बना हुआ था जिससे ट्रैफिक की बड़ी समस्या खड़ी हो रही थी। लिंक रोड पर बॉटल नेक के चलते ग्रीन स्पेस की भी कमी बनी हुई जिससे इस परिसर में गर्मी का प्रमाण अधिक बना रहता था। डब्लू आर आई संस्था ने इस परिसर का सर्वे कर यह जानकारी दी थी कि इस परिसर में ग्रीन स्पेस की भारी कमी है और बॉटल नेक के कारण इस परिसर में ट्रैफिक की समस्या तो हो ही रही है दुर्घटनाएं भी अधिक होती है ।डब्लू आर आई संस्था द्वारा किए गए सर्वेक्षण के आधार पर इस परिसर का बॉटल नेक हटाया गया और परिसर में फुटपाथ को चौड़ा किया गया तथा बड़ी संख्या में पेड़ पौधे लगाए गए ।जिला नियोजन समिति से 12 करोड़ रुपए का फंड लेकर इस परिसर में एक यूनिक लेन तैयार किया गया। बॉटल नेक हटाए जाने से फुटपाथ की समस्या तो दूर ही हुई यातायात के लिए यूनिक लेन भी तैयार किया गया जिससे ट्रैफिक की समस्या दूर हो गई।बड़ी संख्या में इस परिसर में पेड़ पौधे लगाकर ग्रीन स्पेस बढ़ाया गया। ग्रीन स्पेस बढ़ जाने से अब इस परिसर में होने वाली गर्मी की भी समस्या लगभग दूर हो गई है लोगो को कुछ जगहों पर पेड़ के नीचे बैठकर कुछ पल बिताने का स्थान भी मिलने लगा है ।मनपा सहायक आयुक्त प्रशांत सकपाले ने बताया कि इस परिसर में ट्रैफिक की बड़ी समस्या थी और दुर्घटनाओं का प्रमाण भी अधिक था। मनपा के नियोजन विभाग द्वारा इस परिसर को ग्रीन बनाया ही गया साथ ही बॉटल नेक खत्म कर ट्रैफिक की समस्या दूर करने का काम शुरू किया जो कि अब लगभग 95 प्रतिशत पूरा हो गया है।परिसर में हरियाली बढ़ने से स्थानीय लोगो को गर्मी से भी काफी राहत मिल रही है।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Sun, Mar 19, 2023, 06:49