Belly Button में रोजाना सोने से पहले डालें 4 बूंद तेल

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sun, Mar 19, 2023, 04:31



पेट और स्किन दोनों रहेंगे दुरुस्त
Nabhi me oil dalne ke fayde:
नाभि आपके शरीर का एक ऐसा अंग है जिसकी नसे शरीर के कई अंगों से जुड़ी हुई हैं. इसलिए अगर आपकी नाभि स्वस्थ रहती है तो आप कई समस्याओं से बचे रहते हैं. पुराने समय ही दादी-नानी आपको नाभि में तेल डालने की सलाह देती आई होंगी. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि नाभि में कौन सा तेल डालना चाहिए. इस तेलों को डालने से आपका पाचन तंत्र भी दुरुस्त रहता है जिससे आपको वजन घटाने में भी मदद मिलती है, तो चलिए जानते हैं (Nabhi me oil dalne ke fayde) नाभि में तेल डालने के फायदे...

कोकोनट या बादाम ऑयल 
अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले नारियल या बादाम के तेल (almond oil) की 3 बूंदे नाभि में डालते हैं तो इससे आपकी त्वचा बेदान और निखरी नजर आने लगती है. ऐसे में आप रोजाना नाभि में ऑयल डालें. 

जैतून का तेल
अगर आप रोजाना रात को सोने से पहले अपनी नाभि में जैतून के तेल (olive oil) की 3 बूंदे डालते हैं तो इससे आपको वजन घटाने, कमर दर्द और पेट से जुड़ी समस्याओं में राहत प्रदान करते हैं. इसलिए आप रोजाना नाभि में ऑयल डालें. 
सरसों ऑयल 
अगर आप रोजाना सोने से पहले नाभि में सरसों के तेल (mustard oil) की 2-3 बूंदे डालते हैं तो इससे आपको फटे होंठों और आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपको सिर दर्द और हेयर ग्रोथ में बी मदद मिलती है. 


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार