ढाका 19 मार्च (वार्ता) बंगलादेश में मदारीपुर के शिबचार उपजिला के कुतुबपुर इलाके में रविवार सुबह एक बस के खाई में गिर जाने से 17 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये। मृतकों की शिनाख्त तत्काल नहीं हो सकी है। पुलिस ने बताया कि ढाका जा रही एमाद परिभान बस भंगा-ढाका एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर नियंत्रण खो बैठी और खाई में गिर गई, जिससे 16 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। घायलों को शिबचर और ढाका के विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है। शिबचर हाईवे पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी अबू नईम मोफज्जल हक ने कहा कि दुर्घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है।
Source : Uni India - Post By : Yashwant Singh Sun, Mar 19, 2023, 12:05