डोनेट्स्क, 19 मार्च (वार्ता)। यूक्रेन (ukraine) की सेना (Army) ने डोनेट्स्क शहर (city of Donetsk) के किरोवस्की जिले में मल्टीपल लॉन्च रॉकेट सिस्टम (एमएलआरएस) से 15 रॉकेट दागे हैं। यह जानकारी यूक्रेन के युद्ध अपराधों (जेसीसीसी ) से संबंधित मुद्दों के नियंत्रण एवं समन्वय हेतु स्थापित संयुक्त केंद्र के लिए डोनेट्स्क पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर ) मिशन ने दी है। मिशन ने टेलीग्राम पर जारी बयान में कहा, “यूक्रेन की ओर से 00:23 (शनिवार को 21:23 बजे) क्रास्नोगोरोव्का - डोनेट्स्क शहर (किरोव्स्की जिला) को लक्ष्य कर एमएलआरएस से 15 रॉकेट दागे गए।” डीपीआर मिशन ने फिर बाद में कहा कि यूक्रेनी सैनिकों ने किरोवस्की जिले में रात भर गोलाबारी की तथा तीन 155 मिमी नाटो-कैलिबर के गोले दागे। मिशन के मुताबिक रविवार को तड़के स्थानीय समयानुसार 00:45 बजे भी गोलाबारी दर्ज की गई। मिशन ने जेसीसीसी को बताया कि यूक्रेनी सैनिकों ने डोनेट्स्क के किरोव्स्की जिले में एक एमएलआरएस से 10 रॉकेट दागे हैं। उल्लेखनीय है कि रूस और यूक्रेन के बीच 24 फरवरी 2022 से संघर्ष जारी है।
Source : Uni India - Post By : Yashwant Singh Sun, Mar 19, 2023, 11:18