रेखा (Rekha) एवरग्रीन खूबसूरती हैं तभी तो वो घर से निकले तो निगाहें उन पर ऐसे टिक जाती हैं कि फिर हटाए या हटे. एक बार फिर रेखा इसी अंदाज में स्पॉट हुईं कि लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया. भला 68 की उम्र में चेहरे पर ये नूर देख लोग किसी तरह दीवाने ना हों.
सफेद सूती गोल्डन बॉर्डर वाली साड़ी, आंखों पर काला चश्मा, सुर्ख होंठ और दमकता रंग-रूप...जब ऐसी खूबसूरती सामने हो तो फिर कोई पलकें कैसे झपकाएं. रेखा का ये अंदाज अब सोशल मीडिया पर छा गया है. बन ठन कर ये हसीना आज सेलेब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर पहुंचीं.
एक्ट्रेस रेखा ना तो फिल्मों में नजर आती हैं और ना ही छोटे पर्दे पर. इसके बावजूद वो खुद को हर तरह से मेंटेन रखती हैं तभी तो उन्हें देख लगता है कि उन्होंने उम्र को मानो मुट्ठी में कैद कर लिया. भला कोई उन्हें देखकर कह सकता है कि रेखा 68 साल की हो चुकी हैं.
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Sat, Mar 18, 2023, 09:23