मुंबई। पूर्व और पश्चिम एक्सप्रेस हाइवे (express highway) एमएमआरडीए (MMRDA) से मनपा के कब्जे में आ गए है।हाइवे के किनारे बने बरसात का पानी निकासी के नालों की सफाई भी मनपा के जिम्मे आ गई है। मनपा प्रशासन इन नालों की सफाई का ठेका दिया है। मनपा दोनो एक्सप्रेस हाइवे के किनारे के नालों की सफाई पर 11 करोड़ का खर्च कर रही है। इन नालों की सफाई के खर्च का बोझा मनपा पर पहली बार पड़ेगा।
बता दे कि मनपा प्रशासन ने नाला सफाई का काम 6 मार्च से शुरू आकर दिया है। मनपा मुंबई भर के नालों की सफाई पर 185 करोड़ रुपए खर्च कर रही है।पश्चिम उपनगर और पूर्व उपनगर के एक्सप्रेस हाइवे अभी कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार ने मनपा को सौंपा। एक्सप्रेस हाइवे के पास बरसात के पानी की निकासी करने के नाले की सफाई की जिम्मेदारी मनपा पर आ गई है। मनपा प्रशासन ने दोनो ही एक्सप्रेस हाइवे के किनारे के नालों और कलवर्ट की सफाई पर 11 करोड़ रुपया खर्च कर रही है। मनपा प्रशासन ने दोनो ही एक्सप्रेस हाइवे के किनारे के नालों की सफाई को लेकर अलग से निविदा निकाली थी । मनपा आयुक्त इकबाल सिंह चहल दोनो नालों की सफाई का ठेका मंजूर किया है।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Sat, Mar 18, 2023, 08:10