न्यूबर्ग शुरू करेगा आधुनिकतम प्रादेशिक रिफरेंस लेबोरेटरी

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sat, Mar 18, 2023, 07:13



मुंबई। भारत में शीर्ष चार पैथोलॉजी लेबोरेटरी (Pathology Laboratory) श्रृंखलाओं में से एक न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक ने 200 से अधिक लेबोरेट्रियों और 2000 से अधिक कलेक्शन केंद्रों एवं भारत, साउथ अफ्रीका, सयुक्त अरब अमीरात और सयुक्त राज्य अमेरिका में मौजूदगी के साथ मुंबई के दहिसर, चेंबूर एवं  विद्याविहार में  पैथालॉजी के तीन प्रादेशिक रिफरेंस लेबोरेटरी और उत्कृष्टता केंद्र शुरू करने की घोषणा की। लेबोरेटरी का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने किया। इस अवसर पर न्यूबर्ग लेबोरेटरी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉक्टर जीएसके वेलू,डॉक्टर अजय शाह, डॉक्टर राजेश बेंद्रे और डॉक्टर जय मेहता मौजूद थे। न्यूबर्ज डैग्नोस्टिकने दहिसर में लेबोरेटरी स्थापित करने के लिए सबसे पुराने और लीडिंग मेडिकल डैग्नोस्टिक नेटवर्क्स में से एक डॉक्टर अजय शाह के साथ पार्टनरशिप की है और चेंबूर में एक बड़ी स्टैंड अलोन संदर्भ लेबोरेटरी को स्थापित किया है।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार