नवादा में रेल से कटकर गैंगमैन की मौत, मचा कोहराम

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sat, Mar 18, 2023, 06:58



नवादा। उत्तर पूर्व रेलवे के नवादा - कियुल-गया रेलखंड पर स्थित काशीचक स्टेशन और डेढगाँव हॉल्ट के बीच स्थित पुल संख्या 92 पर शनिवार को अप कियुल-गया पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई । झटका इतना जबर्दस्त था कि शव के टुकडे दूर तक बिखर गये । मृतक की पहचान मोकामा निवासी गनौरी पासवान के रूप मे हुई है । मृतक रेलवे का गैंग मैन (gang man) था। वह रिंच हथौरा लेकर काम करते पटरियों से गुजर रहा था । इसी बीच ट्रेन की चपेट मे आ गया । घटना बाद मौके पर रहे लोगों ने रेल प्रशासन को मामले की जानकारी दी । घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक का शव देखने को रेलवे ट्रैक पर भीड़ लग गई। लिहाजा डाउन कियुल-गया पैसेंजर ट्रेन घण्टे भर काशीचक स्टेशन पर खड़ी रही। घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से नवादा जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा ।
रेलवे कर्मचारी यूनियन (Railway Employees Union) के नेताओं ने विभागीय अधिकारियों से मृतक के परिजनों को ₹10000000 वह आपसे तथा नौकरी देने की भी मांग की है। संघ के नेताओं ने मामले को लेकर नारेबाजी भी की। लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार