ATM के कवर पर पिन लिखना सिपाही को पड़ा महंगा

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Sat, Mar 18, 2023, 06:53



 खाते से उड़ा लिए 91 हजार
 पटना।
एटीएम (ATM) के कवर पर पिन लिखकर रखना बीएसएपी के सिपाही को भारी पड़ा। बदमाशों ने छुट्टी लेकर घर जा रहे जवान का पर्स और मोबाइल फोन उड़ा लिया। बाद में उसके तीन एटीएम से 91 हजार 800 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने घटना की शिकायत कोतवाली थाने में की है।  बीएसएपी के जवान मोहम्मद गुलाम हैदर अंसारी वर्तमान में बेगूसराय तैनात हैं। वह मूल रूप से औरंगाबाद के दाउद नगर के रहने वाले हैं। दो दिन पूर्व दो दिन की छुट्टी लेकर वह अपने गांव जा रहे थे। शाम करीब पांच बजे पटना जंक्शन से मो. गुलाम पैदल हार्डिंग पार्क जा रहे थे। इसी दौरान दो बदमाशों ने जीपीओ गोलंबर के समीप उनका मोबाइल और पर्स चुरा लिया और फरार हो गए। 
पर्स में एसबीआई का एक और पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के दो एटीएम कार्ड थे। उन्होंने एटीएम कवर पर ही पिन लिख रखा था। घटना के कुछ देर बाद ही उनके तीनों खाते से कुल 91 हजार 800 रुपये निकाल लिए गए। उधर, घटना के बाद पीड़ित ने अपने खाते को बंद करवाया। बदमाशों ने इनकम टैक्स गोलंबर स्थित एक एटीएम से रुपये निकाले हैं। पीड़ित ने बताया कि वे पर्स चुराने वाले बदमाशों की पहचान कर सकते हैं।


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार