आग उगल रहा है केन विलियमसन का बल्ला
Kane Williamson Test Century: श्रीलंका और न्यूजीलैंड (NZ vs SL) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन में खेला जा रहा है. पहली पारी में न्यूजीलैंड ने 580 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसमें केन विलियमसन (Kane Williamson) के बल्ले से जमकर रन निकाले. विलियमसन ने दोहरा शतक लगते हुए 215 रनों की बड़ी पारी खेली. यह उनके करियर का छठा दोहरा शतक है. उन्होंने इसी के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
विलियमसन ने की विराट की बराबरी
श्रीलंका के खिलाफ हुए दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन ने 215 रनों की बड़ी पारी खेल डाली. इसी पारी के साथ उन्होंने भारतीय स्टार विराट कोहली के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विलियमसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में इस दोहरे शतक के साथ 28 शतक हो गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ ही पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने शतक लगाया था. इस शतक के साथ वह विराट कोहली के टेस्ट शतकों के बराबर पहुंच गए हैं. उन्होंने मात्र 94 टेस्ट मैचों में ये कर दिखाया है जबकि कोहली के 108 मुकाबलों में इतने शतक हैं.
चौथे नंबर पर पहुंचे विलियमसन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों की बात की जाए तो केन विलियमसन विराट कोहली के साथ सामूहिक रूप से चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. दोनों के नाम 28 शतक हैं. उनसे आगे इंग्लैंड के जो रुट हैं जिनके नाम 29 शतक हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं उनके नाम 30 शतक हैं. भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतकों के साथ टॉप पर हैं.
टेस्ट करियर में उनके आंकड़े
इस समय केन विलियमसन शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. श्रीलंका से पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ भी वेलिंग्टन में शतक लगाया था. यानी उन्होंने लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं. उनके टेस्ट करियर की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेट में विलियमसन ने अब तक 164 पारियां खेली हैं जिसमें उनके नाम 28 शतक और 33 अर्धशतक शामिल हैं. कुल मिलकर उनके टेस्ट क्रिकेट में 8124 रन हैं
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : vidya Sat, Mar 18, 2023, 12:20