इमरान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट से राहत

Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi    Fri, Mar 17, 2023, 10:18



गिरफ्तारी वारंट सस्पेंड 
इस्लामाबाद। 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को शुक्रवार (17) को बड़ी राहत मिली. तोशखाना मामले में उनके गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद हाई कोर्ट (Islamabad High Court) ने निलंबित कर दिया है. पाकिस्तान की सियासत में उथल-पुथल का दौरा चल रहा है. देश में इमरान खान को लेकर जो बवाल चल रहा है, उस देश की राजनीति गरमाई हुई है.
इसी हफ्ते की शुरुआत में इस्लामाबाद पुलिस तोशखाना मामले के सिलसिले में इस्लामाबाद की एक सेशन कोर्ट की तरफ से जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट के तहत इमरान खान के घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. तोशखाना मामले में इमरान खान कई सुनवाईयों में मौजूद नहीं थे. हालांकि, कानून प्रवर्तन एजेंसियां बुधवार शाम को यह कहते हुए पीछे हट गई कि चल रही पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान ऑपरेशन को रोक दिया गया था. इसके अलावा लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) ने भी हस्तक्षेप किया था, जिसके बाद ऑपरेशन को दो बार स्थगित कर दिया था.


#महाराष्ट्र,    #उत्तर प्रदेश,    #बिहार