विधानसभा में मुख्यमंत्री का आश्वासन
बेमौसम बारिश के नुकसान का पंचनामा शुरू
मुंबई। राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि बेमौसम बारिश से परेशान किसानों को उनके हाल पर नहीं छोड़ा जाएगा। बेमौसम बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा शुरू है। इस बारे में नांदेड़ और नाशिक के जिलाधिकारी से बातचीत कर उन्हें आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके पहले नियम, मापदंड को बाजू में रखते हुए किसानों की मदद की गई है और यह किसानों की सरकार है।
प्रश्नकाल शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष अजित पवार (Ajit Pawar) ने बेमौसम बारिश (unseasonal rain) से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उपस्थित किया था। इसके जवाब में शिंदे ने कहा कि बेमौसम बारिश से हुए नुकसान को लेकर गुरुवार को उनकी नांदेड और नाशिक के कलेक्टर से बातचीत हुई है। उन्हें तत्काल नुकसान का पंचनामा करने के निर्देश दिए गए हैं। नुकसान की रिपोर्ट जल्द से जल्द सरकार को मिलेगी।पिछले सप्ताह हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के पंचनामे का काम लगभग पूरा हो गया है। गुरुवार को जिन इलाकों में बारिश हुई है, वहां भी पंचनामे का काम शुरू है।
इसके पहले नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने सदन में आक्रामक तरीके से यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बेमौसम बारिश सहित ओला गिरने से फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों की समस्याओं पर सरकार असंवेदनशील है और सरकारी मशीनरी पूरी तरह ठप्प है। राज्य में फसलों सहित फलों के बगीचों को बड़ा नुकसान हुआ है। मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। आज भी कई जगहों पर पंचनामा का काम शुरू नहीं है। राज्य में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल की वजह से प्रशासन ठप्प है। बाजार भाव नहीं मिलने और बेमौसम बारिश के दोहरे संकट में फंसे किसान पंचनामा नहीं होने से तिहरे संकट में फंसे हुए हैं। इस दौरान अजित पवार ने कृषि मंत्री पर भी निशाना साधा।
Source : Hamara Mahanagar Desk - Post By : Rekha Joshi Fri, Mar 17, 2023, 06:43